नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 में NSUT यूनिवर्सिटी के सामने सड़क धंस गई. अचानक सड़क पर एक बड़ा सा गहरा गढ्ढा बन गया. ये गढ्ढा इतना खतरनाक है कि कोई इसमें गिर जाए तो जान भी जा सकती है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त तीन बाइक गुजर रही थी. सभी बाइक सवारों की जान जाते-जाते बची. घटना में एक बाइक सवार को गंभीर चोट आई है. घटना को बीते तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है.
जिस जगह यह हादसा हुआ वह एक पॉश इलाका है और हर रोज यहां से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मानसून के दौरान प्रशासन जिन तैयारियों की बात करता है. वह तैयारियां कहां गई हैं. क्योंकि जरा सी बरसात के बात सड़कें तालाब में तो बदल ही जाती हैं. साथ ही, सड़कें धंसने भी लगती है. जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं.
आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट कृष्ण कुमार शेरावत ने कहा कि द्वारका की हालत बहुत ज्यादा खस्ता है. जो हादसा तीन दिन पहले हुआ, उसमें बाइक सवार को चोट लगी है. साथ ही कई जगहों पर अभी भी फुटपाथ पर स्लेव खुले हुए हैं. डीडीए को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जिससे भविष्य में इस तरह का बड़ा हादसा होने से रोका जा सके.
गौरतलब है कि दिल्ली में सड़क धंसने की घटना कोई नई नहीं है. जुलाई में जनकपुरी इलाके में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था. जिस जगह यह हादसा हुआ वह एक पॉश इलाका था. जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई टल गई थी.
यह भी पढ़ें-Delhi Road Accident: मंगोलपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर