नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होने जा रहे हैं, ऐसे में सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में चुनाव कार्यालय खोल रहे हैं. मोती नगर विधानसभा के रमेश नगर वार्ड 91 से उम्मीदवार पुनीत राय ने भी मानसरोवर इलाके में आम आदमी पार्टी का चुनाव कार्यालय खोला, जिसमें राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता और विधायक शिवचरण गोयल समेत कई नेता पहुंचे.
राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता और मोती नगर विधानसभा से विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि इस बार आप मोती नगर विधानसभा के रमेश नगर की सीट जीत कर इतिहास रचेगी. रमेश नगर वार्ड से भाजपा ने जिसे उम्मीदवार बनाया है उन के बारे में यहां की जनता जानती है. भाजपा उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर हंगामा किया था और सबसे पहले जो नगर निगम शासित भाजपा है उसी ने दिल्ली को गंदगी में तब्दील किया है. उसी दिल्ली को सुंदर और स्वछ बनाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी.
ये भी पढ़ें: टिकट बेचने के आरोप में AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तार
वहीं सुशील गुप्ता का कहना है कि अरविंद केजरीवाल वादे नहीं करतें हैं, क्योंकि वादे झूठ होता हैं. केजरीवाल गारेंटी देते हैं और उसे पूरा करतें हैं. हॉस्पिटल, बिजली, पानी, शिक्षा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा ,बुजुर्ग को तीर्थ यात्रा हो यह सभी गारेंटी की वजह से है. वादा भाजपा वाले करते हैं और उस वादे का फायदा जनता को नही मिलता. जनता को नोकरी नहीं मिली, भष्ट्राचार भी कम नहीं हुआ है, यह वादा भाजपा का है इसलिए नहीं हुआ है. भाजपा ने दिल्ली में एक भी काम नहीं किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप