ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतकर लौटे SHO, थाने में हुआ जोरदार स्वागत

दिल्ली पुलिस के बीच बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. आज 15 दिनों बाद दिल्ली के नारायणा थाने के एसएचओ हरि किशन कोरोना को मात देकर वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे. इस दौरान उनका शानदार स्वागत किया गया.

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 9:12 PM IST

sho hari kishan returned after corona recovery
कोरोना को मात देकर लौटे एसएचओ हरि किशन

नई दिल्ली: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही पुलिस अब लगातार खुद इसकी चपेट में आ रही है. इसी बीच पुलिस के जवान कोरोना से जंग जीत भी रहे हैं. वहीं नारायणा थाने के एसएचओ हरि किशन कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे. इस दौरान पूरे स्टाफ ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही सभी ने एक दूसरे को मिठाई बांटी.

कोरोना को मात देकर लौटे एसएचओ हरि किशन

15 दिनों बाद लौटे एसएचओ

वेस्ट दिल्ली के नारायणा थाने में 15 दिनों तक थाने में गम जैसा माहौल बना हुआ था क्योंकि थाने के एसएचओ हरि किशन कोरोना से संक्रमित हो चुके थे. वहीं 15 दिनों बाद लौटे हरि किशन का शानदार स्वागत हुआ. इस दौरान उनका फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ और सबने उनके हौसले के लिए तालियां बजाई. नारायणा थाने के एडिशनल एसएचओ प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि आज थाना प्रभारी हरि किशन कोरोना को मात देकर थाने में वापस लौटे है.

एसएचओ ने किया धन्यवाद

एसएचओ हरि किशन ने ईटीवी भारत को बताया कि जब वे अस्पताल में थे तो पुलिस स्टाफ ने उनकी बहुत मदद की. वहीं इस दौरान उनके स्टाफ ने उनका हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आज 15 दिनों के बाद वे वापस थाने में ड्यूटी करने लौटे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका इस तरह से स्वागत किया जायेगा. उन्होंने सबको धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी मेरे और परिवार के साथ खड़े नजर आए.

नई दिल्ली: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही पुलिस अब लगातार खुद इसकी चपेट में आ रही है. इसी बीच पुलिस के जवान कोरोना से जंग जीत भी रहे हैं. वहीं नारायणा थाने के एसएचओ हरि किशन कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे. इस दौरान पूरे स्टाफ ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही सभी ने एक दूसरे को मिठाई बांटी.

कोरोना को मात देकर लौटे एसएचओ हरि किशन

15 दिनों बाद लौटे एसएचओ

वेस्ट दिल्ली के नारायणा थाने में 15 दिनों तक थाने में गम जैसा माहौल बना हुआ था क्योंकि थाने के एसएचओ हरि किशन कोरोना से संक्रमित हो चुके थे. वहीं 15 दिनों बाद लौटे हरि किशन का शानदार स्वागत हुआ. इस दौरान उनका फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ और सबने उनके हौसले के लिए तालियां बजाई. नारायणा थाने के एडिशनल एसएचओ प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि आज थाना प्रभारी हरि किशन कोरोना को मात देकर थाने में वापस लौटे है.

एसएचओ ने किया धन्यवाद

एसएचओ हरि किशन ने ईटीवी भारत को बताया कि जब वे अस्पताल में थे तो पुलिस स्टाफ ने उनकी बहुत मदद की. वहीं इस दौरान उनके स्टाफ ने उनका हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आज 15 दिनों के बाद वे वापस थाने में ड्यूटी करने लौटे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका इस तरह से स्वागत किया जायेगा. उन्होंने सबको धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी मेरे और परिवार के साथ खड़े नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.