नई दिल्ली: पाकिस्तान के बाद भारत ने भी हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए अपनी सात सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 1 नवंबर 2024 से शुरू होने वाले हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा करेंगे. भारत आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2005 में जीता था.
क्रिकेट हांगकांग ने शनिवार, 12 अक्टूबर, 2024 को एक्स हैंडल पर हांगकांग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. कप्तान रॉबिन उथप्पा के अलावा, भारत के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव, मनोज तिवारी, बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम, भरत चिपली, विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
🚨SQUAD ANNOUNCEMENT🚨
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) October 12, 2024
Here’s India’s Squad for the upcoming Hong Kong Sixes!
Look forward to an exciting tournament where The Men in Blue will showcase their amazing skills and lively energy!
Expect More Teams, More Sixes, More Excitement, and MAXIMUM THRILLS! 🔥🔥
HK6 is… pic.twitter.com/fdz3klixvC
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी
सात साल के अंतराल के बाद वापस आने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और मेजबान हांगकांग शामिल हैं, जबकि पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और नेपाल हैं, पूल सी में भारत, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) है, पूल डी में श्रीलंका, बांग्लादेश और ओमान शामिल हैं. पिछला संस्करण 2017 में खेला गया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था.
कब होगा IND VS PAK का मैच ?
भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल में रखा गया है जिसकी वजह क्रिकेट फैंस को एक और इंडिया पाकिस्तान का रोमांचक देखने को मिलेगा. यह महा मुकाबला शुक्रवार, 1 नवंबर को खेला जाएगा.
🚨POOLS ANNOUNCED🚨
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) October 9, 2024
People travel miles to venues to watch India vs Pakistan or England vs Australia. Both games can been seen back to back at one venue only at the Hong Kong Sixes.
Prepare for explosive power hitting and a storm of sixes that will electrify the crowd! 🔥… pic.twitter.com/txS8Cpg2Gl
टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर और कितने बजे होगा?
दुनिया भर के प्रशंसक हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के मैचों का रोमांच स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. टूर्नामेंट पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे, यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरु होगा.
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में छह सदस्यीय पाकिस्तानी टीम की अगुआई ऑलराउंडर फहीम अशरफ करेंगे. सीनियर बल्लेबाज आसिफ अली और बाएं हाथ के बल्लेबाज हुसैन तलत भी टीम का हिस्सा हैं. इनके अलावा दानिश अजीज, मुहम्मद अखलाक (विकेट कीपर) और शहाब खान को भी टीम में शामिल किया गया है.पूर्व टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज सलीम यूसुफ को टूर्नामेंट के लिए मैनेजर बनाया गया है.
🚨FIXTURES ANNOUNCED🚨
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) October 9, 2024
Plan early for the weekend of 1st to 3rd November 2024 as the fixtures for the HK Sixes are announced. No need to spend a fortune and travel miles to watch India, Pakistan, Australia, England, Nepal or other International Cricket Stars. Galaxy of talents… pic.twitter.com/DSzVObXJt8
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम
- यह मैच छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है.
- हर मैच 10 ओवर का होता है जिसमें दोनों टीमों को 5-5 ओवर कराना होता है.
- विकेटकीपर को छोड़कर फील्डिंग करने वाली टीम के हर एक खिलाड़ी को गेंदबाजी करना होता है.
- अगर 5 ओवर के पहले ही पांच खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करनी होगी.
- अगर बल्लेबाज आउट नहीं होता है तो उसे हर समय स्ट्राइक पर रहना होगा और उसके आउट होते ही पारी समाप्त हो जाएगी.
- बल्लेबाज को 31 रन पर पहुंचने पर रिटायर होना होगा.
- लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के आउट होने या रिटायर होने पर रिटायर बल्लेबज क्रीज पर वापस आ सकता है.
- टूर्नामेंट के फाइनल में आठ-गेंदों के पांच ओवर होंगे.
- वाइड और नो-बॉल के अतिरिक्त दो रन होंगे.
- अंक तालिका में प्रत्येक टीम को प्रत्येक जीते गए मैच के लिए दो अंक मिलेंगे.