नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के सागरपुर थाने की पुलिस टीम ने राहगीर से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोनी उर्फ वरुण बब्बर और मोहित राणा उर्फ राणा के रूप में हुई है. ये वेस्ट सागरपुर और कैलाशपुरी इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर बड्स और बैग बरामद किया गया है. डीसीपी मनोज सी के अनुसार, आरोपी मोहित राणा एक आदतन अपराधी है, और इसके खिलाफ सागरपुर थाने में 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी ने बताया कि 22 दिसंबर को सागरपुर थाना की पुलिस को लूट की शिकायत मिली थी. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया. जिसमें पैदल दो संदिग्ध लोगों की तस्वीर नजर आई. जिसे सर्कुलेट कर पुलिस ने सूत्रों को उनकी पहचान के लिए सक्रिय किया. आखिरकार स्थानीय सूत्रों से पुलिस एक आरोपी मोनी उर्फ वरुण की पहचान करने में कामयाब हुई। पुलिस को पता चला कि आरोपी डिलीवरी बॉय का काम करता है, और वेस्ट सागरपुर इलाके का रहने वाला है. उसने अपने साथी मोहित राणा उर्फ राणा के साथ मिल कर वारादत को अंजाम देने की बात स्वीकारी.
स्नैचर और रिसीवर के सिंडिकेट का खुलासा, 6 गोल्ड चेन और चोरी की 2 बाइक बरामद
द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने स्नैचरों के एक ऐसे सिंडिकेट का खुलासा किया है, जिन्होंने द्वारका जिले में ताबड़तोड़ स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. मामले में पुलिस ने 2 स्नैचरों सहित 2 रिसीवरों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि 2 नाबालिग स्नैचरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. डीसीपी द्वारका, एम हर्षवर्धन के अनुसार, मामले में गिरफ्तार स्नैचरों की पहचान अनस, आकाश उर्फ छिड़ी जबकि रिसीवरों की सोनू शर्मा और अजय मल्होत्रा के रूप में हुई है. ये डाबड़ी, बिंदापुर, महावीर एन्क्लेव और ओम विहार इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से स्नैच की गई आधा दर्जन गोल्ड चेन और चोरी की 2 मोटरसायकिल बरामद की गई है. आरोपी अनस पर पहले से बिंदापुर थाने में दर्ज 07 मामले चल रहे हैं. जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर, द्वारका साउथ और सागरपुर थानों के कुल 8 मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई