नई दिल्ली: गोपाल नगर के सरस्वती एनक्लेव की गली नंबर 32 में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यहां दिन भर धूल मिट्टी उड़ने की समस्या बनी रहती है. इस वजह से वाहन चालकों को तो परेशानी हो ही रही है. लेकिन सबसे अधिक परेशानी यहां के स्थानीय निवासियों को होती है. क्योंकि सड़क पर उड़ने वाली धूल मिट्टी से प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है.
15 सालों में नहीं बदली तस्वीर
इस बारे में स्थानीय निवासी मदनलाल ने बताया कि गलियों और सड़क की स्थिति आज से नहीं बल्कि पिछले 15 सालों से ऐसी ही है, इसके साथ ही खाली प्लॉट में कूड़ा कचरा जमा होने की समस्या भी सामने आ रही है. जिस वजह से इस इलाके में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को शिकायत की जा चुकी है परंतु अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.
फिलहाल अब देखना यह होगा कि जिस सरस्वती एनक्लेव की गलियों और सड़क की स्थिति पिछले 15 सालों में नहीं बदली, उनकी मरम्मत होने में अब और कितना समय लगने वाला है.