नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहतक मेन रोड किनारे डिवाइडर पर लगे खराब पत्थरों को पीडब्ल्यूडी के जरिए बदला जा रहा है. जहां वह पत्थर नहीं लगे हैं, उस जगह भी पत्थर लगाए जा रहे हैं. ऐसा करने का मक्सद रोड को सुंदर बनाना और सड़क दुर्घटना को कम करना है. मजदूर सड़क की एक साइड को खोद रहे हैं और खोदी हुई जगह पर पत्थरों को लगाया जा रहा है. ये काम सूरजमल स्टेडियम के पास से शुरू किया गया जोकि पीरागढ़ी तक चलेगा.
वहां काम कर रहे मजदूरों के सुपरवाइजर दीपक ने बताया कि यह काम उन्होंने 2-3 दिन पहले ही शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सूरजमल स्टेडियम के पास से इस रोड का कार्य शुरू किया है और उसे पीरागढ़ी तक करेंगे. जिसमें उन्हें 25 से 30 दिन का समय भी लगेगा.
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों का पालन भी कर रहे हैं. उनका हर कर्मचारी मास्क लगाकर और उचित दूरी बनाकर कार्य कर रहा है जिससे कि संक्रमण का खतरा ना हो.