ETV Bharat / state

रोहतक रोड किनारे पर दुर्घटनाएं कम करने के लिए लगाए जा रहे पत्थर

दिल्ली की रोहतक मेन रोड को सुंदर बनाने की कड़ी में पीडब्ल्यूडी के जरिए रोड किनारे डिवाइडर पत्थरों को लगाया जा रहा है. दरअसल, पत्थरों की हालत काफी खराब हो गई थी. ऐसे में रोड को सुंदर बनाने और सड़क हादसों को कम करने के लिए ये काम शुरू किया गया.

pwd placing stones at main rohtak road divider in delhi
रोहतक मेन रोड किनारे डिवाइडर पर लगाए जा रहे पत्थर
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहतक मेन रोड किनारे डिवाइडर पर लगे खराब पत्थरों को पीडब्ल्यूडी के जरिए बदला जा रहा है. जहां वह पत्थर नहीं लगे हैं, उस जगह भी पत्थर लगाए जा रहे हैं. ऐसा करने का मक्सद रोड को सुंदर बनाना और सड़क दुर्घटना को कम करना है. मजदूर सड़क की एक साइड को खोद रहे हैं और खोदी हुई जगह पर पत्थरों को लगाया जा रहा है. ये काम सूरजमल स्टेडियम के पास से शुरू किया गया जोकि पीरागढ़ी तक चलेगा.

रोहतक मेन रोड किनारे डिवाइडर पर लगाए जा रहे पत्थर

वहां काम कर रहे मजदूरों के सुपरवाइजर दीपक ने बताया कि यह काम उन्होंने 2-3 दिन पहले ही शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सूरजमल स्टेडियम के पास से इस रोड का कार्य शुरू किया है और उसे पीरागढ़ी तक करेंगे. जिसमें उन्हें 25 से 30 दिन का समय भी लगेगा.

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों का पालन भी कर रहे हैं. उनका हर कर्मचारी मास्क लगाकर और उचित दूरी बनाकर कार्य कर रहा है जिससे कि संक्रमण का खतरा ना हो.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहतक मेन रोड किनारे डिवाइडर पर लगे खराब पत्थरों को पीडब्ल्यूडी के जरिए बदला जा रहा है. जहां वह पत्थर नहीं लगे हैं, उस जगह भी पत्थर लगाए जा रहे हैं. ऐसा करने का मक्सद रोड को सुंदर बनाना और सड़क दुर्घटना को कम करना है. मजदूर सड़क की एक साइड को खोद रहे हैं और खोदी हुई जगह पर पत्थरों को लगाया जा रहा है. ये काम सूरजमल स्टेडियम के पास से शुरू किया गया जोकि पीरागढ़ी तक चलेगा.

रोहतक मेन रोड किनारे डिवाइडर पर लगाए जा रहे पत्थर

वहां काम कर रहे मजदूरों के सुपरवाइजर दीपक ने बताया कि यह काम उन्होंने 2-3 दिन पहले ही शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सूरजमल स्टेडियम के पास से इस रोड का कार्य शुरू किया है और उसे पीरागढ़ी तक करेंगे. जिसमें उन्हें 25 से 30 दिन का समय भी लगेगा.

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों का पालन भी कर रहे हैं. उनका हर कर्मचारी मास्क लगाकर और उचित दूरी बनाकर कार्य कर रहा है जिससे कि संक्रमण का खतरा ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.