नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान देकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. उन्होंने दबे शब्दों में बता दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए नहीं जाएगी, क्योंकि ये भारत सरकार का फैसला है.
राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कर दिया बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है. पाक की मेजबानी में ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक खेला जाने वाला है. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की भागीदारी पर अभी भी सवालिया निशान लगे हुए हैं.
अब राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि, 'हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं और हमारी नीति है कि भारत सरकार हमसे जो भी कहेगी, जो भी निर्देश देगी, हम उसके अनुसार काम करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हमने यह बात आईसीसी को भी बता दी है'. इससे पहले भी राजीव शुक्ला कई मौकों पर अपने स्टैंड चैंपियंस ट्रॉफी पर बता चुके हैं.
#WATCH | Mumbai | On the venues of the Champions Trophy and Pakistan vs India probable match, BCCI vice president & Congress leader Rajeev Shukla says, " we are very clear about it and it's our policy that - whatever the govt asks us, whatever the direction it gives, we will do… pic.twitter.com/SD2tcQnhfI
— ANI (@ANI) November 15, 2024
राजीव शुक्ला की बातों का अर्थ निकाला जा रहा है कि भारत सरकार पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों और आतंकवादी गतिविधियों के तहत भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने वाली है. इस सब के बारे में उन्होंने आईसीसी को बता दिया है.
जय शाह जो बीसीसीआई के सचिव हैं, वो अमित शाह के बेटे हैं, जो भारत के गृह मंत्री हैं. अमित शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं. ऐसे में उनके पास पावर होगी कि वो भारत के पक्ष में चैंपियंस ट्रॉफी का फैसला मोड़ सकें.