नई दिल्लीः द्वारका फोरम के प्रेसिडेंट सुशील कुमार ने वीडियो जारी कर कोरोना वायरस को लेकर द्वारका सोसायटी वासियों से घर में रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने इस महामारी के दौरान लोगों की सेवा में कार्यरत को लोगों को किस तरह धन्यवाद किया.
सुशील कुमार ने अपनी वीडियो में पुलिस प्रशासन, डॉक्टर द्वारा गरीबों और कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता के लिए दिए गए उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया और उनके संयम की भी तारीफ की.
इसी के साथ ही उन्होंने द्वारका वासियों से यह अपील भी की है कि लोग अपने घरों से ना निकलें. घरों में रहकर ही पुलिस और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें. इसके अलावा सरकार की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन भी करें.