नई दिल्लीः दिल्ली की उपनगरी द्वारका में तो वैसे ही हरियाली पर पहले से विशेष ध्यान दिया गया है लेकिन "वर्ल्ड अर्थ डे" के मौके पर द्वारका जिला पुलिस ने ग्रीनरी की शपथ के साथ एक प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया. इस ड्राइव के तहत डीसीपी ऑफिस सहित सभी थानों में पौधारोपण किया गया. इस दौरान द्वारका जिले के कप्तान ने द्वारका सेक्टर 19 स्थित अपने ऑफिस परिसर में 50 पौधे लगाये.
इस ड्राइव का आयोजन नजफगढ़ के प्रकृति वक़्त फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था. इसका उद्देश्य बड़े पैमाने पर द्वारका के पुलिस कर्मियों और नागरिकों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करना था, जिससे जलवायु परिवर्तन से लड़ने और पशुओं और पंक्षियों के आवासों को बहाल करने में सहायता मिल सके. इस अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए संदेश देने की कोशिश की गई.
इसे भी पढ़ेंः नंद नगरी में जागरूकता अभियानः लाेगाें काे जल का महत्व समझाया
जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग पेड़-पौधे लगाएं जिससे हरियाली भी बढ़े और जलवायु परिवर्तन से लोगों को राहत मिल सके. साथ ही लोगों को इससे शुद्ध हवा मिलने में भी सहायता मिले. इस अभियान के तहत जिले के सभी रैंक के अधिकारी शामिल हुए और सभी थानों में भी पौधरोपण किया गया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप