नई दिल्ली: दिल्ली कैन्ट विधानसभा के नारायणा गांव में निशांत तंवर और संदीप तंवर के बीच झगड़ा हुआ था. निशांत तंवर वॉर्ड 2 के आम आदमी पार्टी अध्यक्ष हैं. वहीं संदीप तंवर वॉर्ड 1 के मौजूदा पार्षद हैं और कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं.
12 सितम्बर को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. ये मामला नारायणा पुलिस थाने में पहुंचा. इसी बीच आज सुबह जानकारी मिली कि हरियाणा के सोनीपत इलाके में निशान्त तंवर की संदिग्ध हालत में डेडबॉडी मिली है.
जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हुआ था. दोनों एक दूसरे पर राजनीतिक आरोप लगाते रहे और फिर कहासुनी शुरू हुई. इनके बीच मारपीट भी हुई और दोनों ही अपनी-अपनी शिकायत लेकर दिल्ली नारायणा थाने में पहुंचे.
निशान्त तंवर की संदिग्ध हालत में डेडबॉडी हरियाणा के सोनीपत जिले में मिली है. इसे लेकर हरियाणा पुलिस भी जांच कर रही है.