नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानों में विलंब की संख्या गुरुवार को सेंचुरी पार कर गई. एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 6 बजे तक 130 से अधिक फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरी है. डोमेस्टिक फ्लाइट्स जहां दो से तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी. वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट्स चार घंटे से 8 घंटे की देरी से उड़ान भरी. कई डोमेस्टिक फ्लाइट्स को कोहरे की वजह से कैंसिल भी करना पड़ा है.
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से राजस्थान के जयपुर, बिहार के दरंभगा, महाराष्ट्र के मुंबई और झारखंड के रांची जाने वाली फ्लाइट्स के अलावा कई अन्य फ्लाइट्स भी कैंसिल हुई है. गुवाहाटी जाने वाली एक फ्लाइट को 18 जनवरी की रात 8:25 मिनट पर उड़ान भरनी थी, लेकिन उसका टाइमिंग बढ़ा कर 19 जनवरी की दोपहर 1:25 मिनट किया गया है. वहीं, बंगलुरु जाने वाली एक फ्लाइट को शाम 5:45 मिनट पर उड़ान भरनी थी. लेकिन, उसे रात करीब 8 बजे उड़ान भरने का समय दिया गया है.
इसी तरह लखनऊ जाने वाली भी एक फ्लाइट को शाम 4:35 मिनट पर उड़ान भरना था. वह दो घंटे बाद शाम 6:50 मिनट पर उड़ान भरी. ऐसे करीब 100 से अधिक डोमेस्टिक फ्लाइट्स थी, जो देरी से उड़ान भरी. यही हाल इंटरनेशनल फ्लाइट्स की भी रही. न्यूयार्क जाने वाली एक फ्लाइट को रात 1:50 मिनट पर उड़ान भरनी थी. वह शाम 3:45 मिनट पर उड़ान भरी.
बैंकॉक जाने वाली एक फ्लाइट सुबह 5:15 मिनट के बदले दोपहर 3:14 मिनट पर उड़ान भरी. रियाद जाने वाले फ्लाइट करीब 10 घंटे की देरी से उड़ान भरी. इस तरफ करीब 30 से अधिक इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी कोहरे की वजह देरी से उड़ान भरी. यह आलम क्या कल भी जारी रहेगा, यह मौसम पर और कोहरा पर डिपेंड करेगा. यदि विजीबिल्टी सही रही तो हवाई यात्रियों को आसानी होगी, यदि खराब रही तो हवाई यात्रियों को फिर घंटो जूझना पड़ेगा.