नई दिल्ली: मोहन गार्डन में कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक बनाने के लिए RWA के लोगों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक से लोगों को बचाव और सावधानी का संदेश दिया गया. तस्वीरें मोहन गार्डन इलाके की हैं, जहां ये नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है. यहां के RWA और आस-पास के लोगों ने मिल कर इस नुक्कड़ नाटक को आयोजित किया.
नुक्कड़ नाटक से दिया बचाव का संदेश
इस नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव के संदेश दिया गया, जिसमें लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को बराबर सैनिटाइज करने के बारे में बताया गया. साथ ही वैक्सीनेशन की सलाह देते हुए 'कोरोना से जंग, जीतेंगे हम' का नारा भी दिया गया. लोगों को इस महामारी के दौरान घबराहट से भी बचने की जरूरत है. बचाव, सावधानी और सुरक्षा से ही कोरोना से जीत मिलेगी.