नई दिल्ली: द्वारका इलाके में मोबाइल लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटा गया 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमलेश उर्फ मोटा और इसके साथी कृष्ण के रूप में हुई है. ये दोनों पालम गांव के रहने वाले हैं.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इनके बारे में पता लगाया. जहां-जहां पर इन्होंने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था, उन जगह पर फुटेज की मदद से जांच करने के बाद इनके बारे में पुलिस टीम को जानकारी मिली और उसके आधार पर छठ पूजा पार्क विजय एनक्लेव के पास ट्रैप लगाकर इन दोनों को धर दबोचा. पूछताछ में इनकी पहचान की गई और इनके पास से तलाशी में तीन मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस टीम ने आगे और छानबीन की तो पता चला की कमलेश उर्फ मोटा पालम गांव थाना इलाके में मोबाइल स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. यह पिछले महीने बेल पर बाहर आया था. 4 अप्रैल को भी इन्होंने डाबड़ी इलाके में चौपाल के पास एक शख्स का मोबाइल लूट लिया था.
इसे भी पढ़ें: Prisoners Rush in Tihar Jail : तिहाड़ जेल जाने के लिए कैदियों की लंबी लाइन, जानें क्या है मामला
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही द्वारका जिला की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) की टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर पहले से सेंधमारी, स्नैचिंग, चोरी और ऑटो लिफ्टिंग के 16 मामले चल रहे थे. यह द्वारका और वेस्ट दिल्ली में ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ाने लगा था. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान संजय के रूप में हुई है. यह विकास नगर का रहने वाला है. इसके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो इसने नजफगढ़ और विकासपुरी इलाके से चुराई थी.
इसे भी पढ़ें: Crime in Delhi : गर्लफ्रेंड और डॉक्टर के बेटे की हत्या मामले में फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे