नई दिल्ली: राजधानी के बिंदापुर थाना इलाके में बिल्डर के ऑफिस के बाहर फायरिंग करके पर्ची फेंककर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा गिरफ्तार शार्प शूटरों को अब स्थानीय पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मामले में मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर दिनेश कराला का भी नाम सामने आया है. अब तक शार्प शूटरों से पुलिस को पता चला है कि उन्होंने मंडोली जेल में बंद दिनेश कराला के निर्देश पर ही फायरिंग की थी.
मामले में गिरफ्तार शार्प शूटर कार्तिक और प्रदीप, हरियाणा के रहने वाले है. इनमें से एक आठवीं पास है, जबकि दूसरा ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेकंड ईयर में छोड़ चुका है. दोनों बेरोजगार हैं और पैसे की जरूपत के चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया. दोनों का संपर्क दिनेश कराला के एक नजदीकी व्यक्ति से हुआ था, जिसके बाद दोनों गैंग के लिए काम करने लगे. फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था.
यह भी पढ़ें-सनसनीखेज मर्डर करने वाला किशोर का मकसद इलाके में दहशत फैलाना, 100 रुपए के लिए पिछली साल किया था एक और मर्डर
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव के अनुसार, डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, गुलशन कुमार, सब इंस्पेक्टर सचिन, सहायक सब इंस्पेक्टर बृजलाल, मुकेश, नरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल पप्पू, मिंटू, विनोद, तारीक और कॉन्स्टेबल धीरज की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से झड़ौदा कलां के नाले के पास ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया गया था. तलाशी में इनके पास से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे. दोनों ने ऑफिस के बाहर फायरिंग की घटना को बीते सात नवंबर को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में 4 नाबालिग सहित सात को दबोचा, शराब के लिए कम पड़ गए थे पैसे