नई दिल्लीः कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित कनाडा दूतावास पर आज सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. कनाडा दूतावास की ओर जा रहे हिंदू-सिख ग्लोबल फोरम के लोगों को पुलिस ने तीन मूर्ति मार्ग पर रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में सिख समुदाय से जुड़े हुए लोग शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कनाडा में जो हुआ है हम उसकी निंदा करते हैं, वहां कुछ असामाजिक और अलगाववादी तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
मंदिर पर हमले का जांच की मांगः दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य हरविंदर सिंह पप्पा ने कहा कि कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वह ISI के कहने पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू भाइयों और सिखों में दरार डालने की कोशिश की जा रही है. हम लोग साथ रहते है, लेकिन आज वहां पर जो हालात हैं कनाडा की टुडू सरकार इसकी जांच करें कि किन लोगों ने हमला किया है, यह सब कुछ राजनीति के लिए हो रहा है. इसका असर भारत में हो रहा है, इस लिए हम आज कनाडा एंबेसी के बाहर प्रदर्शन के लिए आएं हैं.
बता दें कि कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन शहर में स्थित एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर उस वक्त हमला हुआ जब वहां लोग पूजा कर रहे थे. इसको लेकर देशभर में काफी विरोध देखने को मिल रहा है. कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित मंदिर पर हुए हमले की घटना के कारण भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास पैदा हुई है. भारत में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः