नई दिल्ली: कापासहेड़ा थाना की पुलिस टीम ने गांजा तस्करी के एक मामले में इंटरेस्ट ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गुरुग्राम के रहने वाले कमलेश कुमार के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने दो किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया है. यह दिखाने के लिए सिगरेट/ गुटका की दुकान चलाता है और रामू नाम के एक ड्रग सप्लायर से गांजा लाकर छोटे छोटे पैकेट में उसे दिल्ली में सप्लाई करता है.
डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि एसीपी वसंत कुंज अजय वेदवाल और एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में एसआई इंद्रजीत शर्मा, कॉन्स्टेबल नीरज और रिंकू की टीम जब ओल्ड दिल्ली गुड़गांव रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान उनकी नजर एक शख्स पर पड़ी जो कपड़े का बैग लेकर जा रहा था. यह समालखा रेड लाइट से कापसहेड़ा चौक की तरफ़ जैसे ही बढ़ा, पुलिस टीम ने इसे रोका। बैग की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद किया गया.
पूछताछ में इसने बताया कि वो रामु नाम के सप्लायर से गांजे की खेप लेता था. पुलिस ने इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गांजा जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप