ETV Bharat / state

CISF ने IGI पर विदेशी करेंसी के साथ चार हवाई यात्री को दबोचा - दिल्ली एयरपाेर्ट पर विदेशी करेंसी बरामद

IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों ने 04 भारतीय नागरिकों को पकड़ा है. ये 59 लाख रुपये मूल्य की फोरन करेंसी छुपाकर विदेश ले जाने की जुगाड़ में थे.सीआईएसएफ इंटेलिजेंस की टीम ने चारों को दो अलग-अलग मामलों में पकड़ा.

विदेशी करेंसी
विदेशी करेंसी
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्लीः IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों ने 04 भारतीय नागरिकों को पकड़ा है. ये 59 लाख रुपये मूल्य की फोरन करेंसी छुपाकर विदेश ले जाने की जुगाड़ में थे. सीआईएसएफ इंटेलिजेंस की टीम ने चारों को दो अलग-अलग मामलों में पकड़ा. टर्मिनल पर पकड़े जाने के डर से दुबई की बजाय एक ने चंडीगढ़ की टिकट ले ली, तो दूसरा मुंबई फरार होने लगा. पर टीम ने उन्हें दबोच लिया. पूछताछ के बाद सभी को कस्टम के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.

सीआईएसएफ प्रवक्ता सह असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडेय ने बताया कि सुबह 11.20 पर इंटेलिजेंस की टीम ने टर्मिनल-3 में यात्री को संदिग्ध स्थिति में पाया. जांच करने पर पता चला कि सुभान अहमद और जसविंदर सिंह नामक दोनों यात्री चंडीगढ़ जा रहे हैं. पर जब इनके मूवमेंट का सीसीटीवी फुटेज जांच की गई तो पता चला कि सुभान अहमद ने शुरुआत में चेक-इन काउंटर की जिस पंक्ति में संपर्क किया और दुबई जाने वाली एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ईके -577 में अपना एक बैग में चेक-इन कर बोर्डिंग पास लिया था.

इसके बाद वह बाथरूम चला गया था, जहां से वह अपने कपड़े बदलने के बाद वापस चंडीगढ़ वाली B पंक्ति के चेक-इन काउंटर पर पहुंच बोर्डिंग पास ले लिया. संदेह होने पर टीम ने उसके साथी जसविंदर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने बताया कि वह और सुभान अहमद बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा लेकर दुबई जा रहा था, लेकिन पकड़े जाने की डर से उसने दुबई के बदले अब चंडीगढ़ जा रहा है. जसविंदर ने कबूल किया कि उसने सुभान का एक बैग अपने नाम पर चेक इन किया है. इसके बाद टीम ने दोनों के बैग की जांच की तो सुभान के बैग से 99 हजार 740 सऊदी रियाल और हैंड बैग की मध्य परत के बीच छुपाए हुए 1 लाख 20 हजार सऊदी रियाल बरामद किए.

इसे भी पढ़ेंः इंटरस्टेट मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 11 मोबाइल, गाड़ी बरामद

वहीं जसविंदर के बैग में रखे एक एयर टाइट टिफिन बॉक्स की बाहरी और भीतरी परत के बीच छुपाए गए 15 हजार 200 अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया. इसी क्रम में इंटेलिजेंस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दाे और संदिग्ध अजीम और इमरान अहमद को एक आगंतुक के साथ पकड़ा जो इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-5318 से मुंबई जा रहा था. इनके पास से दाे लाख 19 हजार 740 सऊदी रियाल और लगभग 59 लाख रुपये मूल्य के 15 हजार 200 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गये. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

नई दिल्लीः IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों ने 04 भारतीय नागरिकों को पकड़ा है. ये 59 लाख रुपये मूल्य की फोरन करेंसी छुपाकर विदेश ले जाने की जुगाड़ में थे. सीआईएसएफ इंटेलिजेंस की टीम ने चारों को दो अलग-अलग मामलों में पकड़ा. टर्मिनल पर पकड़े जाने के डर से दुबई की बजाय एक ने चंडीगढ़ की टिकट ले ली, तो दूसरा मुंबई फरार होने लगा. पर टीम ने उन्हें दबोच लिया. पूछताछ के बाद सभी को कस्टम के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.

सीआईएसएफ प्रवक्ता सह असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडेय ने बताया कि सुबह 11.20 पर इंटेलिजेंस की टीम ने टर्मिनल-3 में यात्री को संदिग्ध स्थिति में पाया. जांच करने पर पता चला कि सुभान अहमद और जसविंदर सिंह नामक दोनों यात्री चंडीगढ़ जा रहे हैं. पर जब इनके मूवमेंट का सीसीटीवी फुटेज जांच की गई तो पता चला कि सुभान अहमद ने शुरुआत में चेक-इन काउंटर की जिस पंक्ति में संपर्क किया और दुबई जाने वाली एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ईके -577 में अपना एक बैग में चेक-इन कर बोर्डिंग पास लिया था.

इसके बाद वह बाथरूम चला गया था, जहां से वह अपने कपड़े बदलने के बाद वापस चंडीगढ़ वाली B पंक्ति के चेक-इन काउंटर पर पहुंच बोर्डिंग पास ले लिया. संदेह होने पर टीम ने उसके साथी जसविंदर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने बताया कि वह और सुभान अहमद बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा लेकर दुबई जा रहा था, लेकिन पकड़े जाने की डर से उसने दुबई के बदले अब चंडीगढ़ जा रहा है. जसविंदर ने कबूल किया कि उसने सुभान का एक बैग अपने नाम पर चेक इन किया है. इसके बाद टीम ने दोनों के बैग की जांच की तो सुभान के बैग से 99 हजार 740 सऊदी रियाल और हैंड बैग की मध्य परत के बीच छुपाए हुए 1 लाख 20 हजार सऊदी रियाल बरामद किए.

इसे भी पढ़ेंः इंटरस्टेट मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 11 मोबाइल, गाड़ी बरामद

वहीं जसविंदर के बैग में रखे एक एयर टाइट टिफिन बॉक्स की बाहरी और भीतरी परत के बीच छुपाए गए 15 हजार 200 अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया. इसी क्रम में इंटेलिजेंस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दाे और संदिग्ध अजीम और इमरान अहमद को एक आगंतुक के साथ पकड़ा जो इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-5318 से मुंबई जा रहा था. इनके पास से दाे लाख 19 हजार 740 सऊदी रियाल और लगभग 59 लाख रुपये मूल्य के 15 हजार 200 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गये. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.