नई दिल्ली: दिल्ली के जनकपुरी में देर रात को सीई 5 ब्लॉक के एक मकान में आग लगने की फायर स्टेशन को सूचना दी गई. मकान के अन्दर लगी आग बुझाने गए दमकल कर्मियों एक 47 साल का इस बीच व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला. दमकल कर्मियों ने बेहोश व्यक्ति को घर से बाहर निकाल कर सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की और एम्बुलेंस की मदद से तुरन्त अस्पताल भेजा.
इसी बीच कॉलोनी के लोगों ने दमकल कर्मियों को एक महिला के घर के अन्दर होने की सूचना दी. दमकल कर्मी रात भर खोजते रहे. महिला तो नहीं मिली लेकिन पंखे पर कपड़े का फंदा मिला. जनकपुरी पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः-शालीमार बाग: दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने ऑटो लिफ्टर को पकड़ा
पंखे पर फंदा लटका मिला
जनकपुरी सीई 5 ब्लॉक के एक मकान में देर रात आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई. जनकपुरी दमकल अधिकारी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि सूचना के तुरन्त बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. मकान में पानी की बौछार कर आग को बुझाई गई. इसी बीच दमकल कर्मी को घर के अन्दर 47 साल का कुलवंत नाम का व्यक्ति बेहोश हालत में मिला. कुलवंत को बहार निकाल कर सीपीआर की मदद से सांस देने की कोशिश की गई और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा.
दिल्ली पुलिस कर रही जांच
इस बीच कॉलोनी के लोगों ने एक महिला के अंदर होने की सूचना दी. दमकलकर्मी घर के सभी कमरों में तालाश करते रहे. इस एक कमरे में छत वाले पंखे पर फंदा लटका मिला, लेकिन मौके पर महिला नहीं मिली. घटना की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है कि आग किस कारण से लगी और पंखे पर फंदा कैसे लगा.
दमकल कर्मी और पुलिस रात भर महिला को खोजते रहे
जनकपुरी फायर स्टेशन अधिकारी मुरारी लाल मीणा का कहना है कि जनकपुरी सीई 5 ब्लॉक के मकान आग की सूचना मिली थी. कुलवंत 47 साल के व्यक्ति को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. सीपीआर देने के बाद सांसे वापस आने लगी. लोगों ने बताया कि महिला अन्दर हो सकती है. दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी रात भर हर कमरे में खोजते रहे लेकिन महिला नहीं मिली. कमरे में आग लगी हुई थी, कपड़े जले हुए मिले और छत के पंखे पर फंदा लटका मिला है. मौके पर महिला थी या नहीं इसकी जांच जनकपुरी पुलिस कर रही है. घायल कुलवंत के बयान के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढे़ंः करोल बागः झपटमारी करते पकड़ा गया युवक, मौज-मस्ती के लिये करता था वारदात