नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम गांव थाना इलाके में आज तड़के एक मकान में आग लगने की सूचना से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गई, जिसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. द्वारका से फायर स्टेशन ऑफिसर हरिराम 10 फायर कर्मियों की टीम के साथ पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया.
लगभग 45 मिनट के अंदर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग की इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। इस मामले में पुष्टि करते हुए साउथ वेस्ट डिस्टिक के डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि तीन बजकर 42 मिनट पर पीसीआर कॉल मिली थी, कि साध नगर के गली नंबर 40 में स्थित एक मकान में आग लगी है. यहां के RZ ब्लॉक में स्थित ग्राउंड फ्लोर के मकान में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी.
मौके पर फायर की गाड़ियों के अलावा कैट की दो एंबुलेंस भी मंगवाई गई थी. लोकल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. आग को समय रहते बुझा लिया गया। आगे की छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप