ETV Bharat / state

Fire in Godown: दिल्ली में स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया गया काबू

author img

By

Published : May 27, 2023, 3:52 PM IST

दिल्ली में शनिवार सुबह एक स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं तेज हवाएं चलने के कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी.

Fire broke out in spare parts warehouse in delhi
Fire broke out in spare parts warehouse in delhi

नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार सुबह बारिश से मौसम सुहाना होने के बीच यमुनापार के गोकुलपुरी इलाके में एक बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.

फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सुमित तहलान और गोकुलपुरी से स्टेशन ऑफिसर मनोज त्यागी सहित लगभग 50 फायरकर्मियों की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस गोदाम में पुराने ऑटो पार्ट्स भरे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. यह गोदाम 170 स्क्वायर गज एरिया के मकान में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-Cylinder Explodes in Noida: खाना बनाते समय छोटा सिलेंडर फटा, 6 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

बताया गया कि आग लगने के समय वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी व्यक्ति को क्षति नहीं पहुंची. हालांकि तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में फायरब्रिगेड कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन अग्निशमन कर्मियों की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को चारों ओर से घेरकर उसपर काबू पाया. इसके बाद टीम ने घटनास्थल पर कूलिंग करने का काम शुरू किया, जिससे आग दोबारा न भड़क उठे. फिलहाल स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग, आग लगने के कारणों को जानने के लिए जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें-Fire in Godown: दिल्ली के पुठ खुर्द इलाके के प्लास्टिक वेस्ट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार सुबह बारिश से मौसम सुहाना होने के बीच यमुनापार के गोकुलपुरी इलाके में एक बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.

फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सुमित तहलान और गोकुलपुरी से स्टेशन ऑफिसर मनोज त्यागी सहित लगभग 50 फायरकर्मियों की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस गोदाम में पुराने ऑटो पार्ट्स भरे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. यह गोदाम 170 स्क्वायर गज एरिया के मकान में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-Cylinder Explodes in Noida: खाना बनाते समय छोटा सिलेंडर फटा, 6 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

बताया गया कि आग लगने के समय वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी व्यक्ति को क्षति नहीं पहुंची. हालांकि तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में फायरब्रिगेड कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन अग्निशमन कर्मियों की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को चारों ओर से घेरकर उसपर काबू पाया. इसके बाद टीम ने घटनास्थल पर कूलिंग करने का काम शुरू किया, जिससे आग दोबारा न भड़क उठे. फिलहाल स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग, आग लगने के कारणों को जानने के लिए जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें-Fire in Godown: दिल्ली के पुठ खुर्द इलाके के प्लास्टिक वेस्ट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.