नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिपावली पर पटाखा पूरी तरीके से प्रतिबंधित है, लेकिन बावजूद इसके लोग चोरी छिपे पटाखे जलाते हैं। इससे न केवल पॉल्यूशन फैलता है, बल्कि आग लगने की घटनाएं भी देखने को मिलती हैं। इसका उदाहरण पिछले साल देखने को मिला था, जब 201 जगहों से आग लगने की सूचनाएं मिली थीं. उसके पहले 2021 में 152 जगह पर आग लगी थी.
की गई फायर ब्रिगेड की छोटी बड़ी गाड़ियों की तैनाती: फायर कंट्रोल रूम के अनुसार, दीपावली पर छह घंटे के पीक आवर में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड पूरी तरह अलर्ट है. इसके लिए दिल्ली में 66 फायर स्टेशनों के साथ कुल 92 जगह पर फायर ब्रिगेड की छोटी बड़ी गाड़ियों की तैनाती रहेगी. जिनमें 23 जगह पर फायर टेंडर की तैनाती होगी और तीन जगह पर मोटरसाइकिल वाली बैक-पैक गाड़ियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिनमें फोम युक्त पानी होता है. इसके अलावा चार पहिया वाहन को भी कनॉट प्लेस सहित कई फायर स्टेशनों पर तैनात किया गया है.
दीपावली पर ये होता है पीक ऑवर: दीपावली को लेकर चिह्नित किए गए 26 जगहों पर फायर ब्रिगेड टीम की तैनाती शाम पांच बजे से होगी. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि अमूमन शाम छह से लेकर देर रात 12 बजे तक दीपावली पर पीक आवर माना जाता है. इन छह घंटे में आग लगने की छोटी बड़ी लगातार कॉल मिलती रहती है. उम्मीद है कि इस बार आग लगने की कॉल, पिछले साल के मुकाबले काफी कम हो, क्योंकि पटाखे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.
2,400 जवान की तैनाती: दीपावली पर लगभग 2,400 फायर ब्रिगेड के जवान और 75 फायर ऑफिसर की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है, जिससे कि जरूरत के हिसाब से उन्हें मौके पर तुरंत भेजा जा सके. इनमें स्टेशन ऑफिसर, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर, डिविजनल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर, चीफ फायर ऑफिसर से लेकर डायरेक्टर तक शामिल हैं.
यहां पर फायर टेंडर रहेंगे मौजूद: जिन जगहों पर फायर टेंडर गाड़ियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, उनमें 12 टूटी चौक, तिलक नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, लाल कुआं चौक लाहौरी गेट, नांगलोई पुलिस स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, मेहरौली पुलिस स्टेशन, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, अलीपुर पुलिस स्टेशन, रानी बाग मार्केट, डीटीसी डिपो कतरन मार्केट मंगोलपुरी, गांधीनगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, डेरा गांव छतरपुर टिवोली गार्डन, आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल रोहिणी, पेपर मार्केट गाज़ीपुर, यमुना विहार और राधा स्वामी सत्संग भाटी माइन्स शामिल हैं.
बैक पैक मोटर साइकिल की तैनाती: वहीं जिन तीन जगहों पर बैक पैक मोटर साइकिल की तैनाती अलग से की गई है, उनमें साउथ ईस्ट दिल्ली का अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन, हरियाणा बॉर्डर के पास कपासहेड़ा और सेंट्रल दिल्ली का पहाड़गंज पुलिस स्टेशन शामिल है. यहां पर नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस और झांसी रानी रोड फायर स्टेशन से गाड़ियों को भेजा जा रहा है. यहां आस-पास तंग गली में लगने वाली आग को कंट्रोल करने के लिए मोटर साइकिल गाड़ी तैनाती की जा रही है.
चार पहिया वाहनों को रखा गया अलर्ट पर: इसके अलावा जहां बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच सकती है, वहां से सटे फायर स्टेशनों पर चार पहिया वाहनों की तैनाती की गई है. इनमें कनॉट प्लेस, सफदरजंग, शंकर रोड, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी, पाईवालान और सीबीडी शाहदरा फायर स्टेशन प्रमुख हैं. इन स्टेशनों पर अलग से चार पहिया वाहन को अलर्ट मोड पर रखा गया है.