नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई चौक पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ने के बाद अब किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया है. अब किसान पुलिस द्वारा नांगलोई चौक पर लगाए गए सीमेंट ब्लॉक को तोड़कर लगातार आगे बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं.
दिल्ली में घुसने के लिए बना रहे रास्ता
आप देख सकते हैं यह नजारा नांगलोई चौक का है, जहां हजारों की संख्या में किसान इकट्ठे हो गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर इसी बीच किसान ट्रैक्टर से सीमेंट के ब्लॉक को टक्कर मारकर रास्ता बनाते नजर आ रहे हैं ताकि उनके पीछे आ रहे ट्रैक्टरों को यहां से निकलने में आसानी हो सके. ट्रैक्टर पर लगभग 10 से 15 किसान मौजूद हैं और वह एक-एक कर यहां लगाए गए सीमेंट के ब्लॉक को ट्रैक्टर से टक्कर मार रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-ग्रीन मेट्रो लाइन पर 11 स्टेशन किये गए बंद, किसानों के पहुंचने की आशंका
पीरागढ़ी की तरफ बढ़े किसान
किसानों की ट्रैक्टर रैली अब धीरे-धीरे उग्र रूप लेती जा रही है और ऐसे में पुलिस भी किसानों को नहीं रोक पा रही है. नांगलोई चौक पर बैरिकेड और सीमेंट के ब्लॉक तोड़ने के बाद किसान लगातार पीरागढ़ी की तरफ बढ़ने लगे हैं.