नई दिल्ली: एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारका की टीम ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 276 ग्राम फाइन क्वालिटी की हीरोइन बरामद की गई है. साथ ही इसके पास से दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं, जो तस्करी के दौरान इस्तेमाल होते थे.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार, बरामद ड्रग्स की कीमत डेढ़ करोड रुपए है. छानबीन में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार ड्रग तस्कर फॉरेनर एक्ट के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है. बेल पर जेल से छूटने के बाद इसके खिलाफ वारंट भी हो चुका है. यह ड्रग तस्करी सिर्फ ही नहीं करता, बल्कि ड्रग तस्करों का बैकबोन भी था. पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि यह विपिन गार्डन इलाके में रहता है, जिसके बाद पुलिस ने इसे वहीं से दबोच लिया.
उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 276 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया. आरोपी की पहचान हुई, इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मोहन गार्डन में मामला दर्ज किया गया. आरोपी बरामद हीरोइन को चंद्रविहार इलाके से लेकर आया था. आगे इस ड्रग को डिस्पोजल करना था, लेकिन उससे पहले पुलिस टीम ने इसे दबोच लिया.
IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाला गैंग गिरफ्तार
आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले एक बड़े गैंग का क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई एप्लीकेशन के बारे में भी पता चला है, जिसके जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. इन एप की पहचान बुलेट ऐप, आई-बेट असिस्टेंस और टाइगर 247 के रूप में हुई है, जिसके जरिये लोग सट्टा लगाते थे. इनके पास से जो 31 स्मार्टफोन, 3 लैपटॉप और बाकी के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए गए हैं.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया की इस मामले में पुलिस टीम ने जिस सात सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान रजत उर्फ रवि बब्बर, अशोक कुमार, मोहित बत्रा, जतिन, शेखर, पवन, अशोक उर्फ चाणक्य बब्बर के रूप में हुई है. पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली थी की आईपीएल क्रिकेट मैच पर रैकेट चलाया जा रहा है.
उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहिणी सेक्टर 16 के एक मकान पर छापा मारा. वहा फ्लैट अंदर से लॉक था. पुलिस टीम ने सूझबूझ से काम लिया और लेडी हेड कांस्टेबल पुष्पा को आगे करके गेट खुलवाया. जैसे ही आरोपियों ने गेट खोला पुलिस टीम ने सभी को धर दबोचा और मौके से मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि बरामद किए. फिर सबकी पहचान की गई तो पता चला कि यह लोग ऑनलाइन सट्टा का इंटरनेशनल प्लेटफार्म यूज करते हैं. यह लोग लाइव मैच के दौरान अपने पंटर के जरिए क्लाइंट तक सट्टेबाजी का धंधा चलाते हैं. पूछताछ में पता चला कि अशोक कुमार पर पहले शालीमार बाग और प्रशांत विहार थाना में गैंबलिंग का मामला चल रहा है. आगे की और छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: मंडावलीः दो दोस्तों पर चाकू से हमला, एक की मौत, एक अन्य घायल, चार आरोपी गिरफ्तार