नई दिल्ली: इस बार द्वारका डिस्ट्रिक्ट में 42 जगह दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन होगा. इसके मद्देनजर पुलिस सुरक्षा को लेकर काफी ध्यान दे रही है. पुलिस ने सभी ऑर्गेनाइजर्स के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि इस बार करीब 42 जगह दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन हो रहा है. इसलिए पुलिस का सारा फोकस यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा पर है.
कुछ ऐसे रहेंगे सुरक्षा इंतजाम
हर जगह दो-दो चेकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे. गाड़ियों की पार्किंग के दौरान भी चेकिंग की जाएगी. स्ट्रेटेजिक लोकेशन पर मचान बनाये जाएंगे और एंट्री गेट पर मोर्चे के साथ डीएफएमडी और एचएचएमडी भी लगाए जाएंगे.
ऑर्गेनाइजर्स के साथ मीटिंग
आतंकवाद और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी. पुलिस ने एरिया को सिक्योर बनाने के लिए सभी ऑर्गेनाइजर्स के साथ मीटिंग कर उन्हें भी सेफ्टी और सिक्योरिटी की हिदायत दी. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑर्गेनाइजर्स से वॉलंटियर, सीसीटीवी, प्राइवेट सिक्योरिटी गॉर्ड और पार्किंग की फैसिलिटी को लेकर चर्चा की.