नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ पुलिस ने 24 परिवारों को थाने के बाहर एक महीने का राशन वितरित किया. जिसमें उन्हें आटा, चावल, दाल से लेकर तेल-साबुन भी दिया गया. एसएचओ संजय कुंडू ने कहा कि राशन खरीदने घरों से बाहर निकलना भी घातक हो सकता है.
एसएचओ संजय कुंडू ने बताया-
द्वारका में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में खाना लेने के लिए लोगों के रोज-रोज घरों से बाहर निकलने से उनकी सुरक्षा को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए पुलिस ने एक बार में ही लोगों को महीने भर का राशन देने की मुहिम शुरू की है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस ने लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा. उन्हें आवश्यक दूरी पर बैठाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मास्क पहनकर लोगों को राशन वितरित किया. द्वारका नॉर्थ पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.