नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका उपनगरी में आज से दिल्ली का पहला 'ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन' की शुरुआत कर दी गई है. इसका उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है. इसको लेकर एक कार्यक्रम द्वारका सेक्टर 14 के वेगास मॉल में आयोजित किया गया.
इस वैक्सीनेशन की शुरुआत आकाश हॉस्पिटल की तरफ से दिल्ली सरकार के सहयोग से की गई है. यहां लोग गाड़ी में बैठे हुए वैक्सीन लगवा सकते हैं. दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन पिछले 2 दिनों से बंद हैं. वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी को वैक्सीन खत्म हो चुकी है. सरकारी सेंटर पर कहीं कोई वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-आज शुरू हो रहा दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन
वहीं नवयुवकों के लिए वैक्सीनेशन सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा है. इन्हीं में से एक आकाश हॉस्पिटल भी है. जिसने दिल्ली सरकार की मदद से द्वारका वेगास मॉल में वैक्सीनेशन शुरुआत करने की पहल की. इस पहल के लिए खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां पहुंचे और 'ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन' सेंटर का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन समाप्त होने के बावजूद प्राइवेट अस्पतालों में इसलिए वैक्सीन उपलब्ध है, क्योंकि यह सीधे वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से खरीद रहे हैं.