नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच हवाई यातायात के संचालन की अनुमति मिलने के बाद ही आईजीआई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
19 लाख यात्रियों ने की घरेलू विमान यात्रा
अक्टूबर में यहां 19 लाख यात्रियों ने घरेलू विमान यात्रा की. यह संख्या लॉकडाउन शुरू होने के बाद 7 महीने में यात्रियों की की गई यात्राओं को कुल 42% है. वहीं 25 मई से अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है.
सवा दो महीने बाद शुरू हुई उड़ानें
दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण मार्च के अंतिम महीने से विमान यातायात पर रोक लगा दी गई थी. करीब सवा 2 महीने बाद 25 मई से सामान्य उड़ाने फिर से शुरू कर दी गई थी.
जिसके शुरुआत में हवाई सफर करने वालों की संख्या काफी कम थी.
यात्रियों में बढ़ा विश्वास
एयरपोर्ट और विमान में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के कारण यात्रियों के बीच हवाई यात्रा के प्रति विश्वास बढ़ा और त्योहार के मौसम में भी लोगों ने जमकर हवाई यात्राएं की.