ETV Bharat / state

DIAL ने लॉन्च किया 'एयर सुविधा' पोर्टल, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का सफर हुआ आसान - दिल्ली एयरपोर्ट

वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाए जा रहे हवाई यात्रियों की मदद के लिए आईजीआई एयरपोर्ट ने एक 'एयर सुविधा' पोर्टल तैयार किया है. इस पोर्टल की मदद से भारत आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन प्रक्रिया से छूट मिलेगी.

DIAL launches air suvidha portal for indians coming via international flights
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार हुआ पोर्टल
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: विदेशों से वंदे भारत मिशन के तहत दिल्ली आने वाले हवाई यात्रियों को क्वारंटाइन से छूट दिलाने के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. जिसमें यात्री क्वारंटाइन प्रक्रिया से बचने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार हुआ पोर्टल

इस व्यवस्था को विकास नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के सहयोग से शुरू किया गया है. भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए 'एयर सुविधा' पोर्टल की शुरुआत की गई है.

इस पोर्टल की मदद से मुसाफिर न केवल अपना Self Declaration फॉर्म बिना परेशानी के भर सकेंगे, बल्कि अनिवार्य क्वारंटाइन प्रक्रिया से छूट पाने के लिए आवेदन भी सकेंगे. आवेदन स्‍वीकृत होने पर इसी पोर्टल के जरिए मुसाफिरों को जानकारी भी उपलब्‍ध कराई जा सकेगी.

8 अगस्त से शुरू की गई व्यवस्था

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार यह सुविधा 8 अगस्त 2020 से भारत में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शुरू हो गई है. डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार यह छूट व्यवस्था पांच विशिष्ट श्रेणियों के अंतर्गत चाहने वाले यात्रियों को ही दी जाएगी. जिसके लिए उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट पर इस फॉर्म भरना होगा.

पांच श्रेणियों के अंतर्गत दी गई छूट

क्वारंटाइन से छूट प्राप्त करने वाली श्रेणियों के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं, परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु, गंभीर बीमारी से पीड़ित (विवरण के साथ), 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ माता-पिता और हाल ही में कोविड-19 के आरटी पीसीआर परीक्षण में नकारात्मक पाए गए लोग ही शामिल हैं.

असुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू व्यवस्था

डायल के अनुसार, महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने भारत सरकार के साथ मिलकर इस पहल की शुरुआत की है. आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के हितों के लिए महत्वपूर्ण है.

नई दिल्ली: विदेशों से वंदे भारत मिशन के तहत दिल्ली आने वाले हवाई यात्रियों को क्वारंटाइन से छूट दिलाने के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. जिसमें यात्री क्वारंटाइन प्रक्रिया से बचने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार हुआ पोर्टल

इस व्यवस्था को विकास नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के सहयोग से शुरू किया गया है. भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए 'एयर सुविधा' पोर्टल की शुरुआत की गई है.

इस पोर्टल की मदद से मुसाफिर न केवल अपना Self Declaration फॉर्म बिना परेशानी के भर सकेंगे, बल्कि अनिवार्य क्वारंटाइन प्रक्रिया से छूट पाने के लिए आवेदन भी सकेंगे. आवेदन स्‍वीकृत होने पर इसी पोर्टल के जरिए मुसाफिरों को जानकारी भी उपलब्‍ध कराई जा सकेगी.

8 अगस्त से शुरू की गई व्यवस्था

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार यह सुविधा 8 अगस्त 2020 से भारत में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शुरू हो गई है. डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार यह छूट व्यवस्था पांच विशिष्ट श्रेणियों के अंतर्गत चाहने वाले यात्रियों को ही दी जाएगी. जिसके लिए उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट पर इस फॉर्म भरना होगा.

पांच श्रेणियों के अंतर्गत दी गई छूट

क्वारंटाइन से छूट प्राप्त करने वाली श्रेणियों के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं, परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु, गंभीर बीमारी से पीड़ित (विवरण के साथ), 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ माता-पिता और हाल ही में कोविड-19 के आरटी पीसीआर परीक्षण में नकारात्मक पाए गए लोग ही शामिल हैं.

असुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू व्यवस्था

डायल के अनुसार, महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने भारत सरकार के साथ मिलकर इस पहल की शुरुआत की है. आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के हितों के लिए महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.