नई दिल्ली: जेएनयू में फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल मैनुअल में बदलाव के खिलाफ पिछले कई महीनों से आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में 3 जनवरी को यूनिवर्सिटी के सर्वर रूम में तोड़फोड़ की घटना सामने आई. इसके बाद 5 जनवरी को नकाबपोश लोगों ने जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की. इसके बाद से जेएनयू में लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है.
आपको बता दें हिंसा के दौरान कई छात्रों को चोटें आई थी और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शन चल रहा है. जो शुक्रवार को भी जारी रहा. विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए हिंसा मामले में पुलिस ने भी खुलासा करते हुए बताया कि प्राइमरी जांच में 9 छात्रों की हिंसा में संलिप्तता सामने आई है जिनके नाम पुलिस ने बताए हैं.