नई दिल्ली: लॉकडाउन का व्यापक असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है. जिसके लिए पुलिस भी काफी सख्ती बरत रही है. इसी बीच द्वारका जिला के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन चौक का एक वीडियो बड़ी तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवकों से पुलिस उठक-बैठक करा रही है.
बेवजह सड़कों पर आकर लॉकडाउन का उल्लंघन
आप देख सकते है की किस तरह वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के सामने कुछ लड़के घुटने तक बैठे हुए हैं. इस तरीके से पुलिस उन लोगों को दंडित कर रही है जो लॉकडाउन में अपनी मनमानी चला रहे है. आपको बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग बेवजह सड़कों पर बार-बार आ रहे हैं और लॉकडाउन का माखौल उड़ाते हैं.
धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस का दंड
पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ती है और उन्हें इस बात का एहसास कराती हैं कि धारा 144 का उल्लंघन करना कितना गलत है. इस बारे में जिला के पुलिस अधिकारी का कहना है की कोशिश यही है कि लोग घरों में रहें. क्योंकि दिल्ली पुलिस सड़क पर है और कोशिश में लगी हुई है कि लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें.