नई दिल्लीः साउथ दिल्ली में पुलिस की पीसीआर यूनिट ने पेट्रोलिंग के दौरान एक वाहन चोर को पकड़ा है, जो चोरी के वाहन पर घूम रहा था. पीसीआर की डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार सब इंस्पेक्टर रामधन और कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम सतबरी रोड स्थित मल्लू फॉर्म के पास देर रात पेट्रोलिंग कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः-मोहन गार्डन पुलिस ने 3 अफ्रीकन नागरिकों को भेजा डिपोर्ट सेंटर
उसी दौरान उन्होंने एक युवक को संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा. गौर से देखने पर पीसीआर यूनिट को पता चला कि उस मोटरसाइकिल का पिछला नंबर प्लेट भी टूटा हुआ है. शक के आधार पर पीसीआर पीसीआर यूनिट ने बाइक सवार का पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ेंः-बिंदापुर: स्कूटी ओवरटेक करने पर हत्या, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
कागज दिखाने पर आनाकानी करने लगा युवक
पीसीआर यूनिट जब बाइक सवार से बाइक के कागज दिखाने के लिए कहे तो वह आनाकानी करने लगा. पीसीआर यूनिट ने जब बाइक की जांच की, तो वह चोरी की निकली जो साकेत थाना इलाके से चुराई गई थी. पीसीआर यूनिट ने तुरंत इस बात की जानकारी महरौली पुलिस को दी, जिसके बाद महरौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया.