ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने सेंधमार को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल और बाइक बरामद - delhi ncr news

द्वारका जिले के जेल बेल सेल की टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

s
s
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले के जेल बेल सेल की टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि के रूप में हुई है और यह कुतुब विहार का रहने वाला है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह पहले से छावला थानों में दर्ज 5 मामलों में शामिल है और इसकी गिरफ्तारी से द्वारका नॉर्थ और छावला थाने के दो मामलों का खुलासा किया गया है. इससे बरामद मोटरसाइकिल द्वारका सेक्टर 13 से इसमें चुराई गई थी.

डीसीपी ने बताया कि जिले में स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग की वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम का गठन कर स्ट्रीट क्राइम पर नियंत्रण करने का काम सौंपा गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर इलाके में इस तरह की वारदातों में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित कर लगातार उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है.

दिल्ली पुलिस ने सेंधमार चोर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में बस और ऑटो की टक्कर, आरोपी बस ड्राइवर गिरफ्तार

इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से इसके बारे में सूचना मिली, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह सब इंस्पेक्टर कुलदीप एएसआई सुरेंद्र देवेंद्र और लेडी हेड कांस्टेबल पूनम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से इसे दबोचने में कामयाबी पाई है. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन में जुट गई है.

दिल्ली और नोएडा पुलिस ने शराब तस्करों को दबोचा

दक्षिण पश्चिम जिले के एएटीएस स्टाफ की टीम में क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2600 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद किए गए हैं और एक कार को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रक्षपाल और बृजपाल के रूप में की गई है.

वहीं, हरियाणा से सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीदकर नोएडा में ऊंचे दामों पर अवैध रूप से बेचने का कारोबार करने वाले दो शातिर तस्करों को पुलिस ने हिंडन नदी के किनारे से गिरफ्तार किया है. जहां यह शराब छुपाकर भेजने का कारोबार करते हैं. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 309 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी शराब के ठेके बंद होने के बाद सस्ते दामों में में गैर प्रांत की शराब को बेचने का काम करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: द्वारका जिले के जेल बेल सेल की टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि के रूप में हुई है और यह कुतुब विहार का रहने वाला है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह पहले से छावला थानों में दर्ज 5 मामलों में शामिल है और इसकी गिरफ्तारी से द्वारका नॉर्थ और छावला थाने के दो मामलों का खुलासा किया गया है. इससे बरामद मोटरसाइकिल द्वारका सेक्टर 13 से इसमें चुराई गई थी.

डीसीपी ने बताया कि जिले में स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग की वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम का गठन कर स्ट्रीट क्राइम पर नियंत्रण करने का काम सौंपा गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर इलाके में इस तरह की वारदातों में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित कर लगातार उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है.

दिल्ली पुलिस ने सेंधमार चोर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में बस और ऑटो की टक्कर, आरोपी बस ड्राइवर गिरफ्तार

इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से इसके बारे में सूचना मिली, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह सब इंस्पेक्टर कुलदीप एएसआई सुरेंद्र देवेंद्र और लेडी हेड कांस्टेबल पूनम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से इसे दबोचने में कामयाबी पाई है. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन में जुट गई है.

दिल्ली और नोएडा पुलिस ने शराब तस्करों को दबोचा

दक्षिण पश्चिम जिले के एएटीएस स्टाफ की टीम में क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2600 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद किए गए हैं और एक कार को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रक्षपाल और बृजपाल के रूप में की गई है.

वहीं, हरियाणा से सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीदकर नोएडा में ऊंचे दामों पर अवैध रूप से बेचने का कारोबार करने वाले दो शातिर तस्करों को पुलिस ने हिंडन नदी के किनारे से गिरफ्तार किया है. जहां यह शराब छुपाकर भेजने का कारोबार करते हैं. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 309 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी शराब के ठेके बंद होने के बाद सस्ते दामों में में गैर प्रांत की शराब को बेचने का काम करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.