ETV Bharat / state

कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ बाहरी जिला पुलिस की मीटिंग - कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ पुलिस की मीटिंग

14 जुलाई से हिंदी कैलेंडर का सावन महीना शुरू हो जाएगा. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं. सावन में होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ बैठक की.

Kanwar Camp Meeting
Kanwar Camp Meeting
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का समूह हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रशासन को आने वाली दिक्कतों को देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ही तैयारी में जुटी हुई है और कांवड़ शिविर आयोजको के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रही है.

इसी क्रम में बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने जिले में लगाये जा रहे कांवड़ शिविर आयोजकों से साथ, पीतमपुरा के पुलिस लाईन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग की. कांवड़ शिविर को लेकर डीसीपी ने आयोजकों को आवश्यक निर्देश और सलाह दिए, साथ ही जिले के सभी थानों को इस दौरान सतर्कता बरतने का भी आदेश दिया.

कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ बाहरी जिला पुलिस की मीटिंग

बता दें कि बाहरी जिले में इस बार 22 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनके 40 आयोजकों, जिले के एसीपी और थानों के एसएचओ के साथ डीसीपी ने मीटिंग कर उनसे तैयारियों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. हालिया सामुदायिक घटनाओं को देखते हुए, डीसीपी ने पुलिस को सतर्क रहने के साथ, आयोजकों को प्रत्येक शिविर में 30 दिनों के बैकअप के साथ कम से कम 4 सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए और उन्हें नॉइज पॉल्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइंस को पालन करने का आदेश भी दिया. इसके अलावा आयोजकों को फायर सर्विस और प्रशासन से एम्बुलेंस सेवा के लिए संपर्क बनाए रखने के निर्देश के साथ एमसीडी, दिल्ली फायर सर्विस, ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस से शिविर के जगहों के सेफ्टी और सिक्योरिटी से संबंधित एनओसी प्राप्त करने का भी आदेश दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का समूह हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रशासन को आने वाली दिक्कतों को देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ही तैयारी में जुटी हुई है और कांवड़ शिविर आयोजको के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रही है.

इसी क्रम में बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने जिले में लगाये जा रहे कांवड़ शिविर आयोजकों से साथ, पीतमपुरा के पुलिस लाईन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग की. कांवड़ शिविर को लेकर डीसीपी ने आयोजकों को आवश्यक निर्देश और सलाह दिए, साथ ही जिले के सभी थानों को इस दौरान सतर्कता बरतने का भी आदेश दिया.

कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ बाहरी जिला पुलिस की मीटिंग

बता दें कि बाहरी जिले में इस बार 22 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनके 40 आयोजकों, जिले के एसीपी और थानों के एसएचओ के साथ डीसीपी ने मीटिंग कर उनसे तैयारियों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. हालिया सामुदायिक घटनाओं को देखते हुए, डीसीपी ने पुलिस को सतर्क रहने के साथ, आयोजकों को प्रत्येक शिविर में 30 दिनों के बैकअप के साथ कम से कम 4 सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए और उन्हें नॉइज पॉल्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइंस को पालन करने का आदेश भी दिया. इसके अलावा आयोजकों को फायर सर्विस और प्रशासन से एम्बुलेंस सेवा के लिए संपर्क बनाए रखने के निर्देश के साथ एमसीडी, दिल्ली फायर सर्विस, ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस से शिविर के जगहों के सेफ्टी और सिक्योरिटी से संबंधित एनओसी प्राप्त करने का भी आदेश दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.