नई दिल्ली : वसंत कुंज की वार्ड संख्या 156 दिल्ली के प्रसिद्ध वार्डो में से एक है. इस सीट पर बीते नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई थी. इस बार भाजपा ने महरौली जिला भाजपा के अध्यक्ष जगमोहन महलावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. जगमोहन महलावत ने बताया कि हमारा मकसद है कि वसंत कुंज वार्ड (Vasant Kunj ward) दिल्ली का सबसे साफ- सुथरा और अच्छा वार्ड बने. ये आदर्श वार्ड बने, इसके लिए हम लोगों का प्रयास रहेगा. मैं सामाजिक जीवन में 20 सालों से हूं और क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं. मुझे जनता का खूब समर्थन मिल रहा है. भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम की ओर से यहां पर कई विकास के कार्य किए गए हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, पार्षद ने कोई काम नहीं किया : कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नवीन यादव ने बताया कि बीते 5 सालों में यहां पर भाजपा के निगम पार्षद ने कोई काम नहीं किया है. सड़क और नालियां टूटी पड़ी हैं. पेड़-पौधों की ट्रीमिंग नहीं होती है. क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. लेटर माफिया सक्रिय रहे. हमें जनता का खूब समर्थन मिल रहा है.
आप ने कहा, पार्किंग और कूड़ा बड़ी समस्या : आप प्रत्याशी अमरजीत ने बताया कि क्षेत्र में पार्किंग की बड़ी समस्या है और कूड़ा तो पूरे दिल्ली का मुद्दा है. ये वसंत कुंज का भी मुद्दा है. हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता हमें समर्थन दे रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की समस्या है. भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए लोगों ने बताया कि यहां पर काम कराने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. वसंत कुंज सेक्टर में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर साफ-सफाई अच्छी है, बस पानी की समस्या होती है.
ये भी पढ़ें : - MCD ELection : पटपड़गंज वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं ने किया मनीष सिसोदिया का विरोध
4 दिसम्बर को होना है मतदान : राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव आगामी 4 दिसंबर को होने हैं. जिसे लेकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. कई सीटों पर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते दिख रहे हैं. 156 वसंत कुंज वार्ड की बात करें तो यहां बीते चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई थी. बीते 10 सालों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. इस बार मुकाबला कांग्रेस, आप और भाजपा के बीच है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव के भाई नवीन यादव को यहां अपना उम्मीदवार बनाया है जो मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आगामी 4 दिसंबर को मदनपुर खादर वेस्ट वार्ड से यहां की जनता किसे अपना निगम पार्षद चुनती है.
ये भी पढ़ें : - दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर ऑटो वालों की क्या है सोच, पढ़ें पूरी खबर