ETV Bharat / state

छावला वार्ड में समस्याओं का अंबार, बारिश के पानी की निकासी का नहीं कोई समाधान, सड़कों पर भरा पानी - Chhawala ward in Matiala Assembly Area

मटियाला विधानसभा की कॉलोनियों में लोगों की समस्याओं की लाइन लगी हुई है. छावला वार्ड के कई इलाकों में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

छावला वार्ड में समस्याओं का अंबार
छावला वार्ड में समस्याओं का अंबार
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:10 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मटियाला विधानसभा क्षेत्र के छावला वार्ड की कॉलोनियों में पानी की निकासी नहीं होने से पानी सड़कों पर है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इससे स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं.

दिल्ली के मटियाला विधानसभा की कॉलोनियों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. कॉलोनी के अंदर पानी की निकासी नहीं होने के चलते घरों में नाली का पानी जमा हो जाता है. जिससे मकानों में सीलन आने लगी है. आगे चलकर खतरा पैदा मंडराने लगा है. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव इन दिनों गुजरात चुनाव की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं.

छावला वार्ड में समस्याओं का अंबार

छावला वार्ड के कुतुब बिहार फेस वन फेस 2, झंकार रोड, हनुमान मंदिर रोड, भाई भाई रोड, सी ब्लाक, डी ब्लाक समता इनक्लेव इन सभी कॉलोनी में पानी की निकासी की सुविधा नहीं है. कुतुब बिहार कॉलोनी की जनता ने बताया कि विधायक गुलाब सिंह यादव ने चुनावी वादा किया था कि जीतकर आया तो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विकास कार्य की गंगा बहा देंगे. सभी पैंडिंग पड़े हुए काम जल्द होंगे. जनता ने वोट दिया. जीत की खुशी में विधायक बनने और लड्डू से तोला. फिर भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. हल्की बारिश होते ही रोड पर पानी भर जाता है. उस गन्दे पानी के बीच से होकर जनता अपनी मंजिल तक पहुंचती है. विधायक ऑफिस जाते हैं समस्याएं बताने तो वहां से एक ही जवाब मिलता है कि विधायक गुलाब सिंह यादव पार्टी के कार्य गुजरात गए हैं.

ये भी पढ़ें- किराड़ी: रामनगर और चंदन विहार इलाके में जेसीबी लगाकर नालों की सफाई करवाई

छावला वार्ड में गोयला डेरी सभी कॉलोनियों को जोड़ती है. ताजपुर गांव की रहने वाली प्रेमलता का कहना है कि किसी गली में किसी भी कॉलोनी से निकलकर देख लो नाली का पानी सड़क जमा रहता है. नालियां तो बनी हैं. बिना बरसात के भी पानी जमा है. आने-जाने वाले लोग गन्दे पानी से निकल रहे हैं और चोटिल भी रहे हैं. कहीं से भी विधायक ने पानी निकासी का रास्ता नहीं बनाया है. सूरज निकलने पर ही पानी सूख पाता हैं नहीं तो घरों की नींव में जा रहा है जोकि बहुत खतरनाक है.

ये भी पढ़ें- नंद नगरी हादसाः सर्वे के नाम पर होती है खानापूर्ति, आखिर घटना का जिम्मेदार कौन?

मटियाला विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव से वार्ड छावला कालोनियों की जन समस्याओं की प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन पर सम्पर्क किया कोई जबाब नहीं मिला. कुतुब बिहार कालोनियों में आज भी पानी जमा है. सड़क गड्ढों में बदल गई है. जनता परेशान हो रही है. इन समस्याओं को लेकर फिर से विधायक से सम्पर्क किया जायेगा. अब जनता पूछ रही है कि कब तक दिल्ली सरकार का विकास कार्य जनता को मिलेगा.

नई दिल्ली: राजधानी के मटियाला विधानसभा क्षेत्र के छावला वार्ड की कॉलोनियों में पानी की निकासी नहीं होने से पानी सड़कों पर है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इससे स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं.

दिल्ली के मटियाला विधानसभा की कॉलोनियों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. कॉलोनी के अंदर पानी की निकासी नहीं होने के चलते घरों में नाली का पानी जमा हो जाता है. जिससे मकानों में सीलन आने लगी है. आगे चलकर खतरा पैदा मंडराने लगा है. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव इन दिनों गुजरात चुनाव की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं.

छावला वार्ड में समस्याओं का अंबार

छावला वार्ड के कुतुब बिहार फेस वन फेस 2, झंकार रोड, हनुमान मंदिर रोड, भाई भाई रोड, सी ब्लाक, डी ब्लाक समता इनक्लेव इन सभी कॉलोनी में पानी की निकासी की सुविधा नहीं है. कुतुब बिहार कॉलोनी की जनता ने बताया कि विधायक गुलाब सिंह यादव ने चुनावी वादा किया था कि जीतकर आया तो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विकास कार्य की गंगा बहा देंगे. सभी पैंडिंग पड़े हुए काम जल्द होंगे. जनता ने वोट दिया. जीत की खुशी में विधायक बनने और लड्डू से तोला. फिर भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. हल्की बारिश होते ही रोड पर पानी भर जाता है. उस गन्दे पानी के बीच से होकर जनता अपनी मंजिल तक पहुंचती है. विधायक ऑफिस जाते हैं समस्याएं बताने तो वहां से एक ही जवाब मिलता है कि विधायक गुलाब सिंह यादव पार्टी के कार्य गुजरात गए हैं.

ये भी पढ़ें- किराड़ी: रामनगर और चंदन विहार इलाके में जेसीबी लगाकर नालों की सफाई करवाई

छावला वार्ड में गोयला डेरी सभी कॉलोनियों को जोड़ती है. ताजपुर गांव की रहने वाली प्रेमलता का कहना है कि किसी गली में किसी भी कॉलोनी से निकलकर देख लो नाली का पानी सड़क जमा रहता है. नालियां तो बनी हैं. बिना बरसात के भी पानी जमा है. आने-जाने वाले लोग गन्दे पानी से निकल रहे हैं और चोटिल भी रहे हैं. कहीं से भी विधायक ने पानी निकासी का रास्ता नहीं बनाया है. सूरज निकलने पर ही पानी सूख पाता हैं नहीं तो घरों की नींव में जा रहा है जोकि बहुत खतरनाक है.

ये भी पढ़ें- नंद नगरी हादसाः सर्वे के नाम पर होती है खानापूर्ति, आखिर घटना का जिम्मेदार कौन?

मटियाला विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव से वार्ड छावला कालोनियों की जन समस्याओं की प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन पर सम्पर्क किया कोई जबाब नहीं मिला. कुतुब बिहार कालोनियों में आज भी पानी जमा है. सड़क गड्ढों में बदल गई है. जनता परेशान हो रही है. इन समस्याओं को लेकर फिर से विधायक से सम्पर्क किया जायेगा. अब जनता पूछ रही है कि कब तक दिल्ली सरकार का विकास कार्य जनता को मिलेगा.

Last Updated : Aug 17, 2021, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.