नई दिल्लीः द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस टीम ने 72 घंटों के भीतर लापता हुई नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला और उसे सुरक्षित उसके माता-पिता के हवाले कर दिया. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पिता ने छावला थाना में अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी ने कुछ समय पहले ही पढ़ाई छोड़ दी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत लापता लड़की की तलाश शुरू की और उत्तर प्रदेश के रामनगर गांव से ढूंढ निकाला.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में पुलिस टीम ने पीड़ित लड़की द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की. उसे उत्तर प्रदेश के रामनगर गांव से ढूंढ लिया, जिसके बाद लड़की को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया है.