ETV Bharat / state

Delhi murder: कार सवार शख्स की उसी की गाड़ी में गोली मारकर हत्या - द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन

दिल्ली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स की उसी की गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 36 साल के धीरेंद्र के रूप में हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन
द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:42 AM IST

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हत्या की वारदात सामने आ रही है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके से सामने आया है. यहां सोमवार रात एक कार सवार शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छानबीन में मृतक की पहचान 36 साल के धीरेंद्र के रूप में हुई. वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर था.

आरोपी ने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक की कनपटी में उसी के कार के अंदर गोली मारी गई है. जानकारी के अनुसार धीरेंद्र जब खैरा रोड पर अपनी टैक्सी लेकर पहुंचा. उसी दौरान पीछे से एक शख्स सेलेरियो गाड़ी में वहां पहुंचा. अपनी गाड़ी से उतरकर वह धीरेंद्र की गाड़ी में आकर बैठा. कुछ देर के बाद धीरेंद्र को गोली मारकर हत्या करके वहां से फरार हो गया.

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन का इस मामले में कहना है कि मौके पर एक गोली चलने का सबूत मिला है. जिस तरीके से हत्या की गई है, उससे शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: शाहीन बाग इलाके में मिली डेड बॉडी, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी की पहचान लगभग तय: पुलिस लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से संदिग्ध आरोपी की पहचान करने में लगभग कामयाब हो गई है. उसकी धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही वह पकड़ा जाएगा. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए नजफगढ़ सब डिवीजन की पुलिस टीम के अलावा द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड और जेल बेल सेल की टीम को भी लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: Jafarabad Firing Case: हाशिम बाबा गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, पांच पिस्तौल बरामद

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हत्या की वारदात सामने आ रही है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके से सामने आया है. यहां सोमवार रात एक कार सवार शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छानबीन में मृतक की पहचान 36 साल के धीरेंद्र के रूप में हुई. वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर था.

आरोपी ने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक की कनपटी में उसी के कार के अंदर गोली मारी गई है. जानकारी के अनुसार धीरेंद्र जब खैरा रोड पर अपनी टैक्सी लेकर पहुंचा. उसी दौरान पीछे से एक शख्स सेलेरियो गाड़ी में वहां पहुंचा. अपनी गाड़ी से उतरकर वह धीरेंद्र की गाड़ी में आकर बैठा. कुछ देर के बाद धीरेंद्र को गोली मारकर हत्या करके वहां से फरार हो गया.

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन का इस मामले में कहना है कि मौके पर एक गोली चलने का सबूत मिला है. जिस तरीके से हत्या की गई है, उससे शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: शाहीन बाग इलाके में मिली डेड बॉडी, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी की पहचान लगभग तय: पुलिस लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से संदिग्ध आरोपी की पहचान करने में लगभग कामयाब हो गई है. उसकी धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही वह पकड़ा जाएगा. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए नजफगढ़ सब डिवीजन की पुलिस टीम के अलावा द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड और जेल बेल सेल की टीम को भी लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: Jafarabad Firing Case: हाशिम बाबा गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, पांच पिस्तौल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.