नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच पुलिस काफी सतर्कता से काम कर रही है. इसी बीच बिंदापुर थाने की पुलिस टीम जे.जे कॉलोनी इलाके में जाकर लॉकडाउन बढ़ने की अनाउंसमेंट करती हुई नजर आयी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जागरूक हो सकें.
एसएसओ सतीश कुमार की टीम के एक कॉन्स्टेबल अनाउंसमेंट करते हुए यह बता रहे हैं कि लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसलिए सभी लोग अपने घरों में रहें और बेवजह बाहर निकलने की बिल्कुल कोशिश ना करें. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सिर्फ जरूरी दुकानों को ही इस दौरान खुलने की छूट दी गई है और मेडिकल शॉप को छोड़कर 7 बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो जानी चाहिए.
पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि अपने घरों से बाहर निकलें तो एक दूसरे से 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें और मास्क का इस्तेमाल करें, जिससे वायरस के संक्रमण में आने से बच सकते हैं और अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल ने बताया कि जो प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़कर अन्य राज्यों में जाना चाहते हैं, वह बाहर निकलने की कोशिश ना करें क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सभी बॉर्डर सील किए जा चुके हैं. इसलिए बॉर्डर क्रॉस करने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.