ETV Bharat / state

जनकपुरी में झूले को लेकर भिड़े AAP विधायक और BJP पार्षद, मचा हंगामा

दरअसल एमसीडी के पार्क में स्थानीय आरडब्लूए की मांग पर आप विधायक ने झूले लगवाने शुरू किए तो लोगों का आरोप है कि बीजेपी पार्षद ने ना सिर्फ काम रुकवा दिया जबकि पुलिस और एमसीडी की टीम बुलवाकर झूले उठवा दिए थे.

झूले को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद भिड़े etv bharat
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के अंदर हो या बाहर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता भिड़ने का कोई भी मौका नही छोड़ते हैं. इसी कड़ी में अब पार्क में झूले लगाने को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद में ठनी हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को खूब हो हल्ला हुआ.

झूले को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद भिड़े

'बीजेपी पार्षद ने रुकवाया'

दरअसल एमसीडी के पार्क में स्थानीय आरडब्लूए की मांग पर आप विधायक ने झूले लगवाने शुरू किए तो लोगों का आरोप है कि बीजेपी पार्षद ने ना सिर्फ काम रुकवा दिया जबकि पुलिस और एमसीडी की टीम बुलवाकर झूले उठवा दिए थे. अब इसको लेकर विधायक और पार्षद के अपने दलील हैं.

बता दें कि जनकपुरी के सी 4 ऐ पार्क में झूले लगाने को लेकर आप विधायक राजेश ऋषि ने आरडब्लूए के कहने पर यहां झूले लगवाने शुरू किए तो स्थानीय आरडब्लूए और लोगों का आरोप है कि स्थानीय बीजेपी पार्षद वीना शर्मा ने ना सिर्फ झूले लगवाना रुकवा दिया जबकि यहां से झूले भी उठवा दिए. इसको लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद की मनमानी बता रहे हैं.

वहीं बीजेपी पार्षद का कहना है कि आगामी चुनाव को लेकर विधायक राजनीति कर रहे थे. पार्षद ने कहा कि ये एमसीडी का पार्क है.

हालांकि स्थानीय आरडब्लूए का दावा है कि झूले के लिए पार्षद को 2017 में और विधायक को पिछले साल लिखित में दिया कहा था. जिसके बाद विधायक जी ने झूले लगवाने के काम शुरू किया था.


बात दें कि जब झूले उठाने एमसीडी का दस्ता आया तो आप कार्यकर्ताओं और एमसीडी टीम के बीच खूब बहस हुई. बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं के आने से माहौल गर्म हो गया.

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के अंदर हो या बाहर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता भिड़ने का कोई भी मौका नही छोड़ते हैं. इसी कड़ी में अब पार्क में झूले लगाने को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद में ठनी हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को खूब हो हल्ला हुआ.

झूले को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद भिड़े

'बीजेपी पार्षद ने रुकवाया'

दरअसल एमसीडी के पार्क में स्थानीय आरडब्लूए की मांग पर आप विधायक ने झूले लगवाने शुरू किए तो लोगों का आरोप है कि बीजेपी पार्षद ने ना सिर्फ काम रुकवा दिया जबकि पुलिस और एमसीडी की टीम बुलवाकर झूले उठवा दिए थे. अब इसको लेकर विधायक और पार्षद के अपने दलील हैं.

बता दें कि जनकपुरी के सी 4 ऐ पार्क में झूले लगाने को लेकर आप विधायक राजेश ऋषि ने आरडब्लूए के कहने पर यहां झूले लगवाने शुरू किए तो स्थानीय आरडब्लूए और लोगों का आरोप है कि स्थानीय बीजेपी पार्षद वीना शर्मा ने ना सिर्फ झूले लगवाना रुकवा दिया जबकि यहां से झूले भी उठवा दिए. इसको लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद की मनमानी बता रहे हैं.

वहीं बीजेपी पार्षद का कहना है कि आगामी चुनाव को लेकर विधायक राजनीति कर रहे थे. पार्षद ने कहा कि ये एमसीडी का पार्क है.

हालांकि स्थानीय आरडब्लूए का दावा है कि झूले के लिए पार्षद को 2017 में और विधायक को पिछले साल लिखित में दिया कहा था. जिसके बाद विधायक जी ने झूले लगवाने के काम शुरू किया था.


बात दें कि जब झूले उठाने एमसीडी का दस्ता आया तो आप कार्यकर्ताओं और एमसीडी टीम के बीच खूब बहस हुई. बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं के आने से माहौल गर्म हो गया.

Intro: विधानसभा के अंदर हो या बाहर आप और बीजेपी विरोध का कोई मौका नही छोड़ते अब पार्क में झूले लगाने को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद में ठनी हुई है इसको लेकर शुक्रवार को खूब हो हल्ला हुआ, दरअसल एमसीडी के पार्क में स्थानीय आरडब्लूए की मांग पर आप विधायक ने झूले लगवाने शुरू किए तो लोगों का आरोप है कि आप पार्षद ने ना सिर्फ काम रुकवा दिया बल्कि पुलिस और एमसीडी की टीम बुलवाकर झूले उठवा दिए, अब इसको लेकर विधायक और पार्षद के अपने दलील हैं.



Body:जनकपुरी के सी 4 ऐ पार्क के बाहर पुलिस, पब्लिक की भीड़, शोरशराबा और झूले उठाकर ले जाते एमसीडी की टीम, दरअसल इस पार्क में झूले लगाने को लेकर हंगामा है,इलाके के आप विधायक राजेश ऋषि ने आरडब्लूए के कहने पर यहां झूले लगवाने शुरू किए तो स्थानीय आरडब्लूए और लोगों का आरोप है कि स्थानीय बीजेपी पार्षद वीना शर्मा ने ना सिर्फ रुकवा दिया बल्कि झूले भी उठवा दिए आप विधायक इसे पार्षद और बीजेपी की मनमानी बता रहे वहीं बीजेपी पार्षद का कहना है कि आगामी चुनाव को लेकर विधायक राजनीति कर रहे, ये एमसीडी का पार्क है और एमपी फंड से झूले पास हैं जो एक दो दिन में लग जाएंगे.
हालांकि स्थानीय आरडब्लूए का दावा है कि झूले के लिए उन्होंने पार्षद को 2017 में और विधायक को पिछले साल लिखित में दिया लेकिन जिसके बाद विधायक जी ने झूले लगवाने के काम शुरू किया, इस बाबत वे पत्र भी दिखा रहे.
Conclusion:जब झूले उठाने एमसीडी का दस्ता आया तो आप कार्यकर्ताओं और एमसीडी टीम के बीच खूब बहस हुई और बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं के आने से माहौल गर्म हो गया जिसे मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने संभाला, लेकिन इतना साफ है कि आप और बीजेपी विरोध का कोई मौका नही छोड़ते, लेकिन इस मामले में अच्छी बात ये है कि सी 4 a के पार्क में झूले लग जाएंगे.

बाईट--राजेश ऋषि, आप विधायक, जनकपुरी
बाईट--वीना शर्मा, पार्षद, बीजेपी, जनकपुरी
बाईट-- आरडब्लूए
बाईट--स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.