ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव 2020: AAP प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने की पदयात्रा, लोगों से मांगे वोट - आप प्रत्याशी प्रमिला टोकस

शुक्रवार को आर के पुरम से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने मुनिरका विधानसभा में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.

AAP candidate pramila tokas march in munirka in delhi
AAP प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने की पदयात्रा
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. आगामी 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं और सभी जानते हैं कि चुनाव से 2 दिन पहले आचार संहिता लग जाएगी, जिसको देखते हुए सभी पार्टियों के प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में जनसभाएं, रोड शो, पदयात्राएं कर लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे हैं.

AAP प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने की पदयात्रा

लोगों से की वोट की अपील
इसी कड़ी में आर के पुरम से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने मुनिरका विधानसभा में पदयात्रा की. प्रमिला टोकस ने इस दौरान मुनिरका की गलियों में घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की और लोगों का आशीर्वाद लिया.

नई दिल्ली: राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. आगामी 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं और सभी जानते हैं कि चुनाव से 2 दिन पहले आचार संहिता लग जाएगी, जिसको देखते हुए सभी पार्टियों के प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में जनसभाएं, रोड शो, पदयात्राएं कर लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे हैं.

AAP प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने की पदयात्रा

लोगों से की वोट की अपील
इसी कड़ी में आर के पुरम से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने मुनिरका विधानसभा में पदयात्रा की. प्रमिला टोकस ने इस दौरान मुनिरका की गलियों में घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की और लोगों का आशीर्वाद लिया.

Intro:नेता जी की पदयात्रा जी हाँ नेता जी सुबह सुबह निकल परे हैं पदयात्रा पर साथ में सैकड़ो समर्थक साउंड सिस्टम और समर्थकों के हाथ में पम्पलेट लेकर गलियों में हर दरवाज़े पर पहुंचना चाहती हैं नेता जी चुकी चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है इसलिए कोई भी पार्टी कोई भी कमी नहीं छोरना चाहते हर उम्मीदवार चाहता है की इलाके के हर वोटर से मिलकर वोट के लिए अपील करें आम आदमी पार्टी की विधाईका और आर के पुरम से प्रत्याशी प्रमिला टोकस आज सुबह सुबह मुनिरका की गलियों में घूम रही थी और लोगों से आशीर्वाद और साथ में वोट भी मांग रही थी चुकी प्रमिला टोकस मुनिरका गांव की हीं रहने वाली हैं इसलिए उन्हें विश्वाश हैँ की मुनिरका गाँव के लोग उन्हें अपना आशीर्वाद और वोट उन्हें जरूर देंगे लोग भी घर से निकलकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे थे और आश्वश्त कर रहे थे की वोट उनको हीं देंगे. अब इस बात का पता तो आने वाले 11 फरवरी को हीं चलेगी की मतदाता किसके पक्ष में अपना मतदान किये हैं

Baait----प्रमिला टोकस (प्रत्याशी आम आदमी पार्टी आर के पुरम )Body:मुनिरका की गलियों में घर घर जाकर आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील की Conclusion:हर पार्टी वोटरों से डायरेक्ट कनेक्ट होना चाहते हैं जिससे उनका वोट पक्का हो सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.