नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अकादमी के पेरेड ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में 365 ट्रेंड सब इंस्पेक्टरों ने भाग लिया. कार्य्रकम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ट्रेंड सब इंस्पेक्टरों में से तीन को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के अलावा स्पेशल पुलिस कमिश्नर मुकेश मीणा सहित अन्य आला पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे.
पूरे एक साल की ट्रेनिंग लेकर दिल्ली पुलिस में शामिल हो रहे इन सब इंस्पेक्टरों (365 new sub inspectors join delhi police) में सबसे ज्यादा सब इंस्पेक्टर हरियाणा से हैं, जिनकी संख्या 106 हैं. इनके साथ ही दिल्ली के 102, राजस्थान 66 और उत्तर प्रदेश के 64 सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस में शामिल हुए.
वहीं, बिहार से 6, उत्तराखंड से 5, नगालैंड से 3 और मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, वेस्ट बंगाल, मणिपुर से 2-2 सब इंस्पेक्टर शामिल दिल्ली पुलिस में शामिल हुए. और तो और, झारखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना से भी 1-1 सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 1.13 लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार
नए सब इंस्पेक्टरों में बीए, बीकॉम एवं मास्टर्स की डिग्री के अलावा एलएलबी, बी.टेक, बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों के अंतर्गत पढ़ाई कर चुके सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. इनमें से सबसे ज्यादा बीए की पढ़ाई कर चुके 116 छात्र दिल्ली पुलिस में शामिल हुए हैं. इसके अलावा बीएससी के 91, बी.टेक के 71 और बीकॉम के अंतर्गत पढ़ाई कर चुके 32 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. पासिंग आउट पेरेड में स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने सभी नए भर्ती सब इंस्पेक्टरों को शपथ दिलाई.