ETV Bharat / state

शारदा हॉस्पिटल के निर्माणाधीन साइट की सेंटरिंग टूटने से 1 मजदूर की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी - noida accident

Sharda hospital laborer injured: ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल के निर्माणाधीन साइट की सेंटरिंग टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शारदा हॉस्पिटल के निर्माणाधीन साइट पर हादसा
शारदा हॉस्पिटल के निर्माणाधीन साइट पर हादसा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 5:29 PM IST

शारदा हॉस्पिटल के निर्माणाधीन साइट पर हादसा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा हॉस्पिटल में शनिवार को निर्माणाधीन साइट पर एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, वहां सेंटरिंग पर चढ़कर कम कर रहे मजदूर अचानक से नीचे गिर गए. इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, शारदा हॉस्पिटल के अंदर बिल्डिंग का निर्माणाधीन का कार्य चल रहा है. शनिवार को सेंटरिंग पर चढ़कर मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी अचानक से सेंटरिंग टूट कर नीचे गिर गई. सेंटरिंग टूटने से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, बहुत मुश्किल से मलवे में से दो मजदूरों को निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया गया.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को शारदा की निर्माणाधीन बिल्डिंग की सेंटरिंग गिर गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मजदूर बिहार निवासी मोहम्मद शमशाद व हरियाणा निवासी अब्दुल जब्बार खां को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान अब्दुल जब्बार खां की मौत हो गई. जबकि मोहम्मद शमशाद का अभी उपचार चल रहा है. मोके पर रेस्क्यू टीम लगी हुई है अन्य छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ठंड को लेकर योगी सरकार ने चलाया मिशन मोड, नोएडा में नहीं दिख रहा असर

बता दें कि, शारदा हॉस्पिटल के निर्माण अधिनियम साइट पर कई अन्य मजदूरों के भी मलबे में दबे होने की और घायल होने की जानकारी है. लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा कि साइट पर आधा दर्जन के करीब मजदूर कार्य कर रहे थे. जिसमें दो मजदूर नीचे दब गए और बाकी अन्य मजदूरों को मामूली रूप से चोर आई है.

शारदा हॉस्पिटल के निर्माणाधीन साइट पर हादसा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा हॉस्पिटल में शनिवार को निर्माणाधीन साइट पर एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, वहां सेंटरिंग पर चढ़कर कम कर रहे मजदूर अचानक से नीचे गिर गए. इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, शारदा हॉस्पिटल के अंदर बिल्डिंग का निर्माणाधीन का कार्य चल रहा है. शनिवार को सेंटरिंग पर चढ़कर मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी अचानक से सेंटरिंग टूट कर नीचे गिर गई. सेंटरिंग टूटने से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, बहुत मुश्किल से मलवे में से दो मजदूरों को निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया गया.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को शारदा की निर्माणाधीन बिल्डिंग की सेंटरिंग गिर गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मजदूर बिहार निवासी मोहम्मद शमशाद व हरियाणा निवासी अब्दुल जब्बार खां को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान अब्दुल जब्बार खां की मौत हो गई. जबकि मोहम्मद शमशाद का अभी उपचार चल रहा है. मोके पर रेस्क्यू टीम लगी हुई है अन्य छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ठंड को लेकर योगी सरकार ने चलाया मिशन मोड, नोएडा में नहीं दिख रहा असर

बता दें कि, शारदा हॉस्पिटल के निर्माण अधिनियम साइट पर कई अन्य मजदूरों के भी मलबे में दबे होने की और घायल होने की जानकारी है. लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा कि साइट पर आधा दर्जन के करीब मजदूर कार्य कर रहे थे. जिसमें दो मजदूर नीचे दब गए और बाकी अन्य मजदूरों को मामूली रूप से चोर आई है.

Last Updated : Jan 6, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.