नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार थाना पुलिस ने स्नैचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस ने चार मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की है. आरोपियों की पहचान मनोज गुर्जर और मोहम्मद सिराज के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के तिगड़ी इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसएचओ के नेतृत्व में बनी टीम को मिली कामयाबी
22 नवंबर की शाम करीब 6 बजे स्नैचिंग के संबंध में संगम विहार थाने की पुलिस को एक पीसीआर कॉल पर सूचना मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह नई दिल्ली के बत्रा अस्पताल के सामने घूम रहा था तभी दो व्यक्ति बाइक पर आए और अचानक से उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
एसीपी ने संगम विहार थाने के एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई विकास सांगवान समेत दो कांस्टेबल को शामिल किया. टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की. एक आरोपी की पहचान के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही टीम ने उनके पास से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया.
घर पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किए चार मोबाइल
दोनों आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी अन्य चोरी और डकैती के मामलों में शामिल रहे हैं. उन्होंने कई अन्य फोन भी चुराए हैं, जिन्हें घर में रख दिया था. पुलिस ने घर पर छापा मारकर चार मोबाइल फोन जब्त कर लिए. इन आरोपियों पर पहले से लूट और चोरी के छह मामले दर्ज हैं.