नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश जैसे पॉश इलाकों में लगातार चोरियां हो रही है ताजा मामला ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यापारी के घर का है जहां लाखों की चोरी हुई है.
क्या था मामला
दरअसल, बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने लंदन घूमने गए हुए थे .जब 8 जुलाई को वापस आए तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो घर में सारा सामान फैला हुआ था. दरवाजों और अलमारियों के भी लॉक टूटे हुए थे और कैश और ज्वेलरी गायब थे. घर से 2 लाख 70 हजार कैश के साथ सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के भी गायब थे. चोरों ने बड़े ही आराम और शातिराना तरीके से पूरे घटना को अंजाम दिया था काफी समय लेकर वह घर के बालकनी की तरफ से दाखिल हुए थे. चोरों ने पहले उन्होंने बालकॉनी के दरवाजे को तोड़ा, फिर एक-एक करके फ्लैट में मौजूद दोनों बेडरूम के दरवाजे और अलमारी के लॉक को भी तोड़ा और सारे कीमती सामान और कैश लेकर फरार हो गए.
पीड़ित व्यापारी का नाम सुभाष चंद्र है उन्होंने बताया कि वह ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के E-373 में रहते हैं. उनके बेटे मुंबई और बेटी गुरुग्राम में रहती है.
चोरों को थी पहले से जानकारी
घटना को जैसे अंजाम दिया गया हैं, उससे तो यही लगता हैं कि चोरों को इसकी जानकारी रही होगी. उन्होंने कहा कि सोसायटी में गार्ड भी रहते हैं बावजूद इसके भी किसी को भनक नहीं लगी. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.