ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र के सैथली गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैथली गांव में माता की ज्योत लाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया था, इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि सैथली गांव के रहने वाले मनीष का गांव के अंकित सहित अन्य लोगों से झगड़ा हो गया था. इस विवाद में गांव में पहले कहासुनी हुई, उसके बाद गाली गलौज और फिर लाठी डंडे के साथ जमकर पत्थरबाजी हुई. पीड़ित मनीष की शिकायत पर जारचा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और सैथली गांव से आरोपी अंकित व रोहित सहित पांच आरोपियों को बीते 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया की झगड़ा माता की ज्योत लाने को लेकर हुआ था जहां पर दो पक्षों के लोग अलग-अलग डीजे से माता की ज्योत लेकर आए थे. गांव में पहुंचने पर डीजे को लेकर दोनों पक्षो में विवाद सुरु हो गया. इसके बाद गालीगलौज के साथ लाठी डंडों के साथ जमकर पत्थरबाजी हुई.