नई दिल्ली: बत्रा अस्पताल (Batra Hospital) में सोमवार से स्पूतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. रूस निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन देश के कई हिस्सों में लगायी जा रही है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी लोग इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. राजधानी में लोगों को पहली बार ये वैक्सीन मुहैया करवाई गई है.
क्या है कीमत?
बत्रा अस्पताल (Batra Hospital) में स्पूतनिक वी वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध है. यहां पर पहले दिन सोमवार को 400 लोगों को स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई जा रही है. बत्रा अस्पताल के एमडी डॉक्टर एचएल गुप्ता ने बताया कि 'डॉक्टर रेड्डी' के सहयोग से हम आज राजधानी दिल्ली में पहली बार स्पूतनिक V का वैक्सीन शुरू कर चुके हैं. डॉ. गुप्ता ने कहा कि हमारे अस्पताल में 1145 रुपये में लोगों को स्पूतनिक V वैक्सीन लगाई जा रही है.
वैक्सीन 90% से अधिक कारगर
डॉक्टर एचएल गुप्ता ने कहा कि इस वैक्सीन को सरकारी दिशा-निर्देश है कि तहत ही लगाया जा रहा है. दरअसल इस वैक्सीन का कीमत ₹995 है और 150 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर लिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन 90% से अधिक कारगर है और लोग इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है. डॉ गुप्ता ने कहा कि कल हमने अपने अस्पताल में लोगों की बुकिंग के लिए 400 डोज से इसकी शुरुआत की थी और वे सभी स्लॉट बुक हो गए. यहां पर 50% वॉकिंग वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के तहत और 50 परसेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत लगाया जा रहा है और इस पूरी प्रक्रिया को अच्छे तरीके से मैनेज किया जा रहा है.
लोगों की राय
वहीं अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से स्पुतनिक V (Sputnik V) वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे और आज जब उनको ये मौका मिला तो, उन्होंने इसको बुक कराया और वैक्सीन लगवाई. लोगों ने कहा कि वैक्सीन लगवा कर अच्छा महसूस हो रहा है.
स्पूतनिक V को 'डॉक्टर रेड्डी' कंपनी भारत में बना रही है
बता दें स्पूतनिक V (Sputnik V) रूस की वैक्सीन है. इसके बारे में कहा जाता है कि ये वैक्सीन 90 प्रतिशत से अधिक कोरोना वायरस पर कारगर है और इसको भारत में मंजूरी मिल चुकी है. वैक्सीन को डॉक्टर रेड्डी कंपनी के द्वारा भारत में बनाया जा रहा है.
पढ़ें-कोविशील्ड को नहीं मिली EU से हरी झंडी, पूनावाला ने कहा- डिप्लोमैटिक स्तर पर करेंगे चर्चा