नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने पब्लिक की मदद से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सनी के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक स्नैच मोबाइल बरामद किया है.
ऐसे आरोपी लगा हाथ
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 30 दिसंबर को सरीता विहार पुलिस एसएचओ सरिता विहार अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पर थी और जब पुलिस टीम मथुरा रोड पहुंची तभी एक महिला शिकायतकर्ता व एक अन्य व्यक्ति ने एक आरोपी को पकड़ा हुआ था. जांच में महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह बस से अली बिहार रेड लाइट से कही जाने वाली थी. तभी दो लड़के आए और उसका मोबाइल फोन स्नैच कर भागने लगे, लेकिन उसने एक को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से स्नैच मोबाइल बरामद हुआ और उसने अपना नाम सनी बताया. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और मोबाइल सीज किया गया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: सीआईएसएफ ने 29 लाख रुपये के साथ यात्री को पकड़ा
पुलिस कर रही कार्रवाई
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास अपने जीवनयापन के लिए काम नहीं था और वह अपने साथी पुष्पेंद्र के साथ मिलकर जल्द पैसा कमाने के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. इस पूरे मामले में पुलिस पुष्पेंद्र की तलाश कर रही है, जो फरार बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.