नई दिल्लीः कोरोना संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धाओं का रोल अहम है. लेकिन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनको ड्यूटी करने के दौरान जरूरी सामान नगर निगम प्रशासन के द्वारा नहीं मुहैया कराया जा रहा हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्हें कोरोना से बचाव के जरूरी सामान जैसे कि मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में मुहैया नहीं कराया जा रहा है.
कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम के तरफ से सामान तो बहुत आ रहे हैं, लेकिन निगम के अधिकारियों द्वारा उसको कर्मचारियों तक पहुंचाया नहीं जा रहा है. साथ ही कर्मचारियों का यह भी कहना है कि कई समस्याएं हम लोगों के सामने आ रही है.
वहीं अपने साथी कर्मचारी के कोरोना से हुई मौत पर उनका कहना है कि उसको सरकार के द्वारा तुरंत मुआवजा मिलना चाहिए. लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा नहीं की है.