नई दिल्ली: कालिंदी कुंज के पास दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले सड़क को बंद कर दिया गया है. अब जिसको भी कालिंदी कुंज से जामिया, शाहिनबाग, सरिता विहार या जसोला विहार की तरफ जाना है उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे CAA औप NRC के विरोध में प्रदर्शन के चलते इस सड़क को बंद किया गया है.
CAA और NRC पर विरोध
दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को बंद कर दिया है और सुरक्षा के मद्देनजर यहां पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. बता दें 15 दिसंबर को CAA औप NRC को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें बसों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई थी.